बैरियर उठाने में, एक दर्जन पुलिस कर्मियों पर तलवार

जागरण संवाददाता फतेहपुर छह अप्रैल को भाजपा प्रत्याशी द्वारा तय रूट से हटकर प्रतिबंधित र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Apr 2019 09:43 PM (IST) Updated:Sat, 13 Apr 2019 06:05 AM (IST)
बैरियर उठाने में, एक दर्जन पुलिस कर्मियों पर तलवार
बैरियर उठाने में, एक दर्जन पुलिस कर्मियों पर तलवार

जागरण संवाददाता, फतेहपुर: छह अप्रैल को भाजपा प्रत्याशी द्वारा तय रूट से हटकर प्रतिबंधित रास्ते से वाहनों का काफिला लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचने के मामले में अब एक दर्जन पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई का शिकंजा कस गया है। एडीएम की तैयार रिपोर्ट में फिलहाल एक सीओ, एक इंस्पेक्टर, एक सब इंस्पेक्टर और नौ महिला-पुरूष कांस्टेबल को बैरियर उठाकर प्रतिबंधित रास्ते में प्रवेश देने का दोषी ठहराया गया। फिलहाल नामांकन गेट पर ड्यूटी पर लगे रहे एक क्षेत्राधिकारी की ड्यूटी इस स्थल से बदल दी गयी है।

डीएम को सौंपी गयी रिपोर्ट में एडीएम ने कहा कि पहली गलती कचहरी गेट में तैनात इंस्पेक्टर और दूसरी गलती कलेक्ट्रेट गेट पर तैनात सब इंस्पेक्टर की व इन दोनो गेटों में तैनात रहे 9 कांस्टेबलों की बताई है। वहीं प्रतिबंधित रास्ते पर आने के बाद भी उन्हें वापस करके तय रूट से लाने को लेकर एडीएम ने एक क्षेत्राधिकारी को दोषी बनाया है। फिलहाल कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं हुआ लेकिन इसके साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने एसपी कैलाश सिंह उक्त लापरवाही पर कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है। कार्रवाई के लिए कोई स्पष्ट निर्देश नहीं है, जिससे कार्रवाई की गेंद अब एसपी के पाले में पहुंच गयी है।

chat bot
आपका साथी