लुटेरों समेत 31 शातिरों पर गैंगस्टर और गुंडाएक्ट की कार्रवाई

जासं फतेहपुर विधानसभा चुनाव को सकुशल और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस शातिरो

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Jan 2022 06:26 PM (IST) Updated:Fri, 14 Jan 2022 06:26 PM (IST)
लुटेरों समेत 31 शातिरों पर गैंगस्टर और गुंडाएक्ट की कार्रवाई
लुटेरों समेत 31 शातिरों पर गैंगस्टर और गुंडाएक्ट की कार्रवाई

जासं, फतेहपुर : विधानसभा चुनाव को सकुशल और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस शातिरों पर गैंगस्टर, गुंडाएक्ट और मिनी गुंडाएक्ट के तहत कार्रवाई कर दी है। इससे आरोपितों में खलबली मची हुई है।

बिदकी कोतवाली इंस्पेक्टर रवींद्र श्रीवास्तव ने गिरोह बनाकर विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूट और चोरी की घटनाएं करने वाले शातिर लुटेरों आशीष यादव उर्फ राज निवासी अरगल थाना जाफरगंज, सनी यादव निवासी खैराबाद जहानाबाद, मोनू कुशवाहा उर्फ अन्नू निवासी महाराजपुर जिला कानपुर पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है। विभिन्न क्षेत्रों में अपराधिक घटनाएं कर आतंक कायम करने के आरोप में रामशंकर उर्फ छोटे पासवान निवासी ईसापुर मजरे डीघ, आशू उर्फ मौना उर्फ अभिषेक निवासी शुक्लन गली, नरेश कुशवाहा महमूदपुर, साजन यादव हाफिजपुर हरकरन बलुआपुर, रीतेक फरीदपुर व रीशू उर्फ जीतू पाल-फरीदपुर पर गुंडाएक्ट की कार्रवाई की है।

वहीं, हथगाम एसओ अश्वनी कुमार सिंह ने ननकऊ उर्फ दिलीप सिंह अहिदा, गुलफाम खान मोहबलीपुर के साथ कल्यानपुर एसओ अनुरुद्ध द्विवेदी ने संदीप उर्फ मार्शल कोरसम पर गुंडाएक्ट की कार्रवाई की। जहानाबाद एसओ शमशेर बहादुर सिंह ने बृजेश उर्फ बल्लू, सुंदरलाल, देवीप्रसाद उर्फ बच्चू जाफरपुर सिठर्रा, मलखान, अनिल उर्फ दउवा कंजड़, सुरजन, शिवराम कंजड़ कंजरनडेरा नोनारा, शहाबुद्दीन काजीटोला, कल्लू, बब्बू उर्फ दिलशाद बाधऊपर छोटीबाजार, कल्लू उर्फ इश्तित्याक रज्यौड़ा कस्बा, फुरकान कसौड़ा पर मिनी गुंडाएक्ट की कार्रवाई की है। खखरेडू इंस्पेक्टर राजकिशोर ने शत्रुघन परवेजपुर, बब्लू उर्फ प्रदीप रक्षपालपुर के साथ चांदपुर एसओ योगेश कुमार सिंह ने बुद्धिलाल रूरा, सुरेंद्र दपसौरा, शिवा, हिमांशु पाल, संदीप, अतुल पाल , अशोक सोनकर अमौली व कमलेश कुमार निषाद मटरू का डेरा पर मिनी गुंडाएक्ट की कार्रवाई की है।

chat bot
आपका साथी