बेपटरी बिजली पर भड़के किसान, जमकर किया हंगामा

संवाद सहयोगी खागा बेपटरी बिजली आपूर्ति से नाराज उपभोक्ताओं व किसानों ने पावर हाउस व अि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Jul 2019 11:36 PM (IST) Updated:Fri, 19 Jul 2019 06:24 AM (IST)
बेपटरी बिजली पर भड़के किसान, जमकर किया हंगामा
बेपटरी बिजली पर भड़के किसान, जमकर किया हंगामा

संवाद सहयोगी, खागा : बेपटरी बिजली आपूर्ति से नाराज उपभोक्ताओं व किसानों ने पावर हाउस व अधिकारियों के कार्यालय का घेराव किया। किसानों ने किशुनपुर पावर हाउस के बाहर नारेबाजी करते हुए निर्बाध विद्युत आपूर्ति दिलाने की मांग की।

किशुनपुर पावर हाउस से संचालित विश्व बैंक, शिवपुर व चंदापुर फीडर में उपभोक्ताओं को बमुश्किल दो-तीन घंटे बिजली मिल रही है। बीते दो दिनों से क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप पड़ी है। चंदापुर, गढ़ा, रग्घूपुर, रारी, सरौली, रामपुर, पहाड़पुर आदि गांवों से आए घरेलू उपभोक्ता व निजी नलकूप लगाए किसानों ने पावर हाउस का घेराव किया। अधिकारियों के खिलाफ उपभोक्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। उपभोक्ताओं ने लाइनमैन दिनेश मौर्य के ऊपर उगाही व मनमानी करने का आरोप लगाते हुए तत्काल दूसरे विद्युत कर्मी की तैनाती की मांग उठाई। जेई पंकज प्रकाश को निर्बाध विद्युत आपूर्ति मुहैया कराने संबंधी मांग पत्र देते हुए उपभोक्ताओं ने इस पर तत्काल ध्यान देने की मांग की। जेई ने आश्वासन दिया कि उच्चाधिकारियों के माध्यम से समस्या का निवारण किया जाएगा। नगर स्थित डिवीजन कार्यालय में सैकड़ों की संख्या में किसानों ने प्रदर्शन किया। भाकियू जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह गौतम व तहसील अध्यक्ष प्रवीण सिंह की अगुवाई में किसानों ने अधिशाषी अभियंता विद्युत तृतीय कार्यालय के बाहर काफी देर तक हो-हल्ला किया। अधिकारियों के साथ वार्ता करते हुए भाकियू जिलाध्यक्ष ने किशुनपुर फीडर के गांवों में रोस्टर के मुताबिक विद्युत बहाली की मांग उठाई। क्षेत्र से आए किसानों ने बताया कि त्रिलोचनपुर गांव के आगे टुकड़ों में आपूर्ति मिलती है। दिन-रात मिलाकर दो घंटे बिजली मिल पाना मुश्किल हो रहा है। किसानों ने बताया कि धान की रोपाई का सीजन चल रहा है, बिजली गुल होने से खेत सूखे पड़े हुए हैं। अधिकारियों ने किसान नेताओं को आश्वस्त किया कि जर्जर तारों की वजह से आ रही समस्या का बहुत जल्द निस्तारण कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी