मेडिकल कालेज में भर्ती के नाम पर किसी को न दें रुपये : प्राचार्य

जासं फतेहपुर जिले में कुछ अराजक तत्व मेडिकल कालेज सौंरा में भर्ती की अफवाह फैला रहे ह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 07:35 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 07:35 PM (IST)
मेडिकल कालेज में भर्ती के नाम पर किसी को न दें रुपये : प्राचार्य
मेडिकल कालेज में भर्ती के नाम पर किसी को न दें रुपये : प्राचार्य

जासं, फतेहपुर : जिले में कुछ अराजक तत्व मेडिकल कालेज सौंरा में भर्ती की अफवाह फैला रहे हैं। गुरुवार को मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. आरपी सिंह ने ऐसे लोगों से सावधान रहने की बात कही है। कहा, मेडिकल कालेज में कार्यालय स्टाफ की कोई सरकारी या संविदा भर्ती प्रक्रिया नहीं चल रही है। इस लिए लोग अपने रुपये सुरक्षित रखें। अगर कोई भी उन्हें मेडिकल कालेज में भर्ती कराने का झांसा देता है तो उसके खिलाफ शिकायत कर कार्रवाई कराएं। क्योंकि यहां कोई भर्ती प्रक्रिया चल ही नहीं है। कुछ लोग सीधे-साधे लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं। इसके सिवाय कुछ नहीं है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कर्मचारियों को भी हिदायत दी है कि अगर इस तरह के लेनदेन में किसी की संलिप्तता पाई जाएगी तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी