डीआइओएस ने बोर्ड परीक्षा ड्यूटी का मांगा ब्योरा

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : राजकीय और सवित्त विद्यालयों के सहायक अध्यापकों द्वारा बोर्ड परीक्ष्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Mar 2018 03:02 AM (IST) Updated:Thu, 08 Mar 2018 03:02 AM (IST)
डीआइओएस ने बोर्ड परीक्षा ड्यूटी का मांगा ब्योरा
डीआइओएस ने बोर्ड परीक्षा ड्यूटी का मांगा ब्योरा

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : राजकीय और सवित्त विद्यालयों के सहायक अध्यापकों द्वारा बोर्ड परीक्षा में की गई ड्यूटी का ब्योरा मांगकर डीआइओएस ने खलबली मचा कर रख दी है। निर्धारित मानक के अनुसार ड्यूटी करने के बजाए मौज मारने वाले शिक्षक-शिक्षिकों के ऊपर कार्रवाई की तलवार लटक गई है। डीआइओएस ने केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया है कि वह इन अध्यापकों की ड्यूटी चार्ट और हाजिरी रजिस्टर का मूल अभिलेख भी दिखाएंगे।

बोर्ड परीक्षा में राजकीय और सहायक अध्यापकों द्वारा शासन की मंशा के अनुसार कम से कम 20 ड्यूटी किए जाने का आदेश है। हीलाहवाली के क्रम में राजकीय और सवित्त विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं ड्यूटी न करके मौज मारते रहे हैं। इस मौज मस्ती पर रोक लगाते हुए डीआइओएस ने परीक्षा शुरू करने से पूर्व ही आदेश जारी करके संबंधित को चेता दिया दिया था। कम ड्यूटी करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। बुधवार को डीआइओएस महेंद्र प्रताप ¨सह ने जिले के सभी 72 सवित्त एवं 40 राजकीय स्कूल-कॉलेजों के शिक्षक-शिक्षिकाओं के दायित्व निर्वाहन की जांच करने का फैसला लिया है। मूल शिक्षण संस्थानों से रिलीव हुए शिक्षक-शिक्षिकाओं ने किस केंद्रों में ड्यूटी की है इसकी जांच कराने का निर्णाय लिया। केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया कि वह ड्यूटी संबंधित मूल अभिलेख सहित 15 मार्च तक आदेश का अनुपालन करें। केंद्र व्यवस्थापक ने किसी भी दशा में फर्जीवाड़ा किया तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जा सकती है।

chat bot
आपका साथी