डीजल-पेट्रोल की कीमतें घटीं, मिली राहत

जागरण संवाददाता फतेहपुर डीजल और पेट्रोल के दामों में लगातार हो रहे उछाल में केंद्र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Nov 2021 06:05 PM (IST) Updated:Thu, 04 Nov 2021 06:05 PM (IST)
डीजल-पेट्रोल की कीमतें घटीं, मिली राहत
डीजल-पेट्रोल की कीमतें घटीं, मिली राहत

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : डीजल और पेट्रोल के दामों में लगातार हो रहे उछाल में केंद्र और प्रदेश सरकार ने राहत देने का काम किया है। गुरुवार को केंद्र और प्रदेश सरकार ने क्रमश: एक्साइज ड्यूटी और वैट टैक्स में राहत दी है। राहत दिए जाने से ग्राहकों में खुशी का माहौल हुआ है वहीं पंप संचालक डीलरों को नुकसान हुआ है।

डीजल और पेट्रोल के दामों में गिरावट से जनता ने राहत की सांस ली है। केंद्र और प्रदेश सरकार के द्वारा डीजल में 11.81 ओर पेट्रोल में 5.49 रुपये की राहत दी है। पंप एसोसिएशन के महामंत्री डा. ज्ञानेंद्र सचान ने बताया कि गिरावट के दाम सुबह छह बजे से लागू हो गए हैं।

जिले में डीजल और पेट्रोल के दाम

वस्तु - घटा मूल्य - मौजूदा दाम

पेट्रोल - 5.90 - 101.49

डीजल - 11.49 - 87.49

chat bot
आपका साथी