कपड़ों के स्टॉल को मिली चल बैजंती शील्ड

जागरण संवाददाता फतेहपुर 12 वीं वाहिनी पीएसी के 50 वें स्थापना दिवस के दूसरे दिन दो दिवसीय मेले का समापन हो गया। परिसर पर लगाए गए स्टालों की भव्यता को देखकर सेनानायक एपी सिंह ने चल बैजंती का शील्ड कपड़ों का स्टाल लगाने वाले ई-दल के दलनायक प्रणव कुमार सिंह को प्रदान किया जिसका पीएसी जवानों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Jan 2020 11:49 PM (IST) Updated:Sun, 19 Jan 2020 06:03 AM (IST)
कपड़ों के स्टॉल को मिली चल बैजंती शील्ड
कपड़ों के स्टॉल को मिली चल बैजंती शील्ड

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : 12 वीं वाहिनी पीएसी के 50 वें स्थापना दिवस के दूसरे दिन दो दिवसीय मेले का समापन हो गया। परिसर पर लगाए गए स्टॉलों की भव्यता को देखकर सेनानायक एपी सिंह ने चल बैजंती का शील्ड कपड़ों का स्टॉल लगाने वाले ई-दल के दलनायक प्रणव कुमार सिंह को प्रदान किया, जिसका पीएसी जवानों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया।

स्थापना दिवस के दूसरे दिन मॉर्डन स्कूल के बच्चों द्वारा पेश किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भजन व अभिवादन गीत से गदगद होकर सेनानायक ने अध्यापक व बच्चों को 5100 रुपये का पुरस्कार भेंट किया। वहीं बैंड कर्मियों को 1000 व स्वीपर मिश्रीलाल को 500 रुपये का नकद पुरस्कार दिया। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को वस्त्र प्रदान कर मेले की प्रशंसा की। बताते चलें कि परिसर में आंवला मुरब्बा, अचार, कपड़े आदि के दस स्टाल लगाए गए थे जिसमें बेड सीट, शॉल, कंबल, तौलिया आदि का स्टाल लगाने वाले ई दल के दलनायक प्रणव कुमार सिंह ने चलबैजंती शील्ड हथिया कर बाजी मार ली। शाम को समापन अवसर पर सेनानायक ने वाहिनी के सभी अफसर, कर्मी, रिक्रूट आरक्षी, पुलिस मार्डन के प्रधानाचार्य, प्रशिक्षक, बच्चे व उनके स्वजनों को शुभ कामनाएं दी।

दो दिवसीय मेले के समापन समारोह में सैन्य सहायक अरशद जमाल सिद्दीकी, शिविरपाल रवींद्र उपाध्याय, सूबेदार मेजर अरविद राय, पीसी बृजेश सिंह, आरटीसी प्रभारी श्यामनारायण मिश्र, मुख्य आरक्षी कलामुद्दीन शाह, सभी दलों के दलनायक, कर्मचारी व प्रशिक्षु आरक्षी मौजूद रहें।

chat bot
आपका साथी