22 घंटे ठप रही बीएसएनएल सेवाएं, कानपुर की टीम ने सुधारा

जागरण संवाददाता, फतेहपुर: कानपुर से फतेहपुर आने वाली बीएसएनएल फाइबर आप्टिकल केबिल ह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Oct 2018 11:22 PM (IST) Updated:Tue, 23 Oct 2018 11:22 PM (IST)
22 घंटे ठप रही बीएसएनएल सेवाएं, कानपुर की टीम ने सुधारा
22 घंटे ठप रही बीएसएनएल सेवाएं, कानपुर की टीम ने सुधारा

जागरण संवाददाता, फतेहपुर: कानपुर से फतेहपुर आने वाली बीएसएनएल फाइबर आप्टिकल केबिल हाईवे चौड़ीकरण में पेड़ कटाई के दौरान कट गयी। करीब 300 मीटर केबिल कटने से सोमवार की शाम से मंगलवार की दोपहर तक संचार सेवाएं ठप हो गयी। केबिल कटने से शहरी क्षेत्र के 800 व ग्रामीण क्षेत्रों के 300 लैंडलाइन फोन, 450 ब्राडबैंड और 42 हजार बीएसएनएल मोबाइल प्रभावित रहे। अफसरों के सीयूजी नंबर डिब्बा बन गए। करीब 22 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कानपुर की तकनीकी टीम ने जेटीओ शैलेंद्र कुमार की अगुवाई में दोपहर सवा दो बजे सेवाएं बहाल की।

लैंडलाइन, ब्राडबैंड और सरकारी सीयूजी एक साथ बंद होने के कारण सरकारी दफ्तरों में काम काज प्रभावित हो गया। सुबह करीब सवा दस बजे प्रभारी डीएम जेपी गुप्ता ने टीडीएम यूपी ¨सह को तलब किया लेकिन वह कार्यालय में नहीं थे। इससे नाराज डीएम ने एएसडीएम प्रहलाद ¨सह को छापामार कर यहां कर्मचारियों व अधिकारियों की उपस्थिति चेक कराई। एएसडीएम के अनुसार कार्यालय में शिकायत सुनवाई की व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है, यहां शिकायतों को सूचीबद्ध तक नहीं किया जाता। छापे के दौरान टीडीएम अपने चेंबर में मिले, जबकि आधा दर्जन कर्मचारी नदारद थे। टीडीएम के अनुसार सभी को फाल्ट ठीक कराने के लिए चौडगरा भेजा गया है। टीडीएम ने बताया कि हाईवे चौड़ीकरण के लिए चौडगरा के समीप पेड़ कटाई हो रही है, पेड़ों की जड़ खोदने में उनकी करीब 300 मीटर केबिल कट गयी। जिससे एक साथ पूरे जिले का नेटवर्क बैठ गया। इसकी सूचना उन्होंने बीएसएनएल के जीएम महेंद्रपति और सीजीएम लखनऊ सीएस शुक्ला को दी। जिसके बाद कानपुर की टीम ने पहुंच कर सेवाओं को बहाल कर दिया है।

chat bot
आपका साथी