फतेहपुर में फिर टूटी पाइप लाइन, दूषित पानी का खतरा बढ़ा

जागरण संवाददाता फतेहपुर भूमिगत केबल लाइन बिछाने का काम पेयजल के लिए मुसीबत बना हुआ ह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Nov 2020 11:21 PM (IST) Updated:Mon, 23 Nov 2020 11:21 PM (IST)
फतेहपुर में फिर टूटी पाइप लाइन, दूषित पानी का खतरा बढ़ा
फतेहपुर में फिर टूटी पाइप लाइन, दूषित पानी का खतरा बढ़ा

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : भूमिगत केबल लाइन बिछाने का काम पेयजल के लिए मुसीबत बना हुआ है। शहर में लगातार परेशानी का सबब बना हुआ है। पाइप लाइन टूट जाने के चलते घरों में दूषित पानी की आपूर्ति शुरू हो जाती है। जिससे स्वास्थ्य पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं।

शहर में भूमिगत संचार क्रांति की केबलों के साथ ही गैस पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू हो रहा है। गैस पाइप लाइन बिछाने के काम में आए दिन जगह जगह शुद्ध पानी को घरों में परोसने के लिए पाइप लाइन टूट रही है। असल में भूमिगत केबल बिछाने के समय ड्रिल मशीन से छेद किया जाता है। छेद करने के काम में पाइप लाइन टूट जाती है। हजारों लीटर पानी प्रतिदिन बर्बाद हो रहा है। अधिशासी अधिकारी मीरा सिंह कहती हैं कि कंपनियों के द्वारा केबल बिछाने का काम किया जा रहा है। जिसमें पाइप लाइन टूट जाती है। कंपनियां इसकी सूचना नहीं देती है। आम जनता के द्वारा मिली गई सूचना के आधार पर मरम्मत का कार्य कराया जाता है।

पुरानी पेंशन की मांग सीएम तक पहुंचाने का भरोसा

संवाद सूत्र, जाफरगंज : विकास खंड खजुहा के प्राथमिक विद्यालय सिजौली में आयोजित महिला सशक्तीकरण व बच्चों के स्वेटर वितरण कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों ने प्रदेश सकार के कारागार राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी के समक्ष पुरानी पेंशन का मामला उठाया। इस पर मंत्री ने शिक्षकों को भरोसा दिया कि उनकी इस मांग को मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे।

प्रदेश सरकार के कारागार मंत्री जय कुमार सिंह जैकी सोमवार को सिजौली में कार्यक्रम दौरान शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहाकि मिशन शक्ति अभियान से महिलाओं को ताकत मिली है। गांव तक महिलाएं जागरूक हुई हैं। उन्होंने शिक्षकों द्वारा पुरानी पेंशन की उठाई गई मांग पर कहाकि उनकी इस मांग को मुख्यमंत्री को लिखेंगे। राज्यमंत्री ने 64 प्राथमिक विद्यालय व 42 उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को स्वेटर भी बांटे। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुतीक्षण सिंह, बीईओ खजुहा राजीव गंगवार, डायट प्रवक्ता संजीव सिंह, शिव सिंह, श्याम सुंदर अवस्थी, शिक्षक संघ अध्यक्ष बलराम सिंह, सुमन पांडेय, स्वाती दीक्षित व प्रियंका सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

विद्युत उपकेंद्र का किया निरीक्षण

चौडगरा : कारागार राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने विद्युत उपकेंद्र बिदकी रोड चौडगरा में कराए गए सुंदरीकरण के काम का निरीक्षण किया। इस दौरान मौजूद उपभोक्ताओं ने बिजली का दुरुपयोग न करने की सलाह दी। इसके साथ ही विद्युत बिल समय से जमा करने की अपील भी की। इस मौके पर अधिशाषी अभियंता आरएन सिंह, एसडीओ वैभव आंनद के अलावा राम सिंह, प्रताप भान सिंह, महेंद्र सिंह शिवा व दशरथ सिंह परिहार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी