टूटी सरकारी आस तो श्रमदान से बनाई कच्ची सड़क

जागरण संवाददाता फतेहपुर आशियाने बनाकर आवागमन की दिक्कत में फंसे लोगों ने जन प्रतिनिि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Jan 2021 11:27 PM (IST) Updated:Mon, 04 Jan 2021 11:27 PM (IST)
टूटी सरकारी आस तो श्रमदान से बनाई कच्ची सड़क
टूटी सरकारी आस तो श्रमदान से बनाई कच्ची सड़क

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : आशियाने बनाकर आवागमन की दिक्कत में फंसे लोगों ने जन प्रतिनिधियों सहित जिला प्रशासन से गुहार लगाई। जब किसी ने सुनवाई नहीं की तो आपस में चंदा करके 200 मीटर कच्ची सड़क का निर्माण कर डाला। श्रमदान कर आशियाना तक पहुंचने के लिए कच्चा मार्ग तैयार किया। शहर के रेलबाजार में गुरुद्वारे के पीछे खेतों में मकान बन गए हैं। लाखों रुपये के मकान बनवाने के बाद लोग आवागमन से जूझ रहे थे। बरसात के दिनों में भारी जलभराव की समस्या और पानी में रहने वाले जहरीले कीड़ों का भय सता रहा था। मोहल्ले के संजय तिवारी, आयुष सिंह, संजय सिंह, हीरालाल पटेल, शास्वत तिवारी, अनिल यादव, अमन यादव, सत्येंद्र सिंह लाला, हिमांशु, राजेश आदि का कहना था कि हर चौखट में दरख्वास्त लगाई लेकिन किसी ने सुनवाई नहीं की। आने जाने में हो रही दिक्कत के चलते कच्ची सड़क आपसी चंदे और श्रमदान से बनवाने का मन बनाकर इसे पूरा किया गया है।

chat bot
आपका साथी