रसोइयां भी पा सकेंगी पेंशन योजना का लाभ

जागरण संवाददाता फतेहपुर परिषदीय स्कूलों में तैनात रसोइया भी अब पेंशन योजना का लाभ पा सके

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Mar 2019 05:26 PM (IST) Updated:Fri, 01 Mar 2019 05:26 PM (IST)
रसोइयां भी पा सकेंगी पेंशन योजना का लाभ
रसोइयां भी पा सकेंगी पेंशन योजना का लाभ

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : परिषदीय स्कूलों में तैनात रसोइया भी अब पेंशन योजना का लाभ पा सकेंगी। इसके लिए जरूरी शर्तों और पात्रता को पूर्ण करना होगा। सचिव ने बीएसए को आदेश दिया कि वह योजना का लाभ देने के लिए प्रचार प्रसार करें और रसोइयों के ऑनलाइन आवेदन कराएं। जिससे कि साठ साल की उम्र में उन्हें प्रति माह तीन हजार की पेंशन योजना का लाभ मिल सके।

जिले के 1903 प्राथमिक और 747 उच्च प्राथमिक स्कूलों में तैनात रसोइयों को पेंशन योजना का लाभ दिए जाने के आदेश जारी किए गया है। मौजूदा समय में जिले में 6614 रसोइयां तैनात हैं। 1,000 रुपये का मानदेय पाने वाली रसोइयों को बुढ़ापे की लाठी पेंशन योजना से अच्छादित करने के लिए प्रधानमंत्री श्रम-योगी मानधन योजना लागू की गई है। इस योजना के तहत जिन रसोइयों की उम्र 18 से 40 साल के मध्य होगी वह इसके लिए पात्र होंगी। ऑनलाइन आवेदन में उम्र के हिसाब से उन्हें किस्त स्वरूप 55 रुपये से 200 रुपये देने होंगे। साठ साल में रिटायर होने पर उन्हें 3000 रुपये की पेंशन राशि प्रति माह बिना किस्त की अदायगी के जीवन भर मिलती रहेगी। बीमा कंपनियों की योजना में जहां मासिक किस्त अधिक होती हैं वहीं श्रम विभाग की इस योजना में किस्त की राशि बेहद कम रखी गई है। जिससे कि बुढ़ापे में उनको पेंशन राशि मिल सके। पेंशन राशि योजना बेहद लाभकारी है। अल्प मानदेय में जितनी राशि किस्त स्वरूप रसोइया देंगी उतनी ही राशि सरकार अपने खाते से जमा करेंगी। कुल मिलाकर रसोइयों को किस्त की आधी रकम ही जमा करनी होगी। जिले में तैनात रसोइयो के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए खंड शिक्षाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है।

शिवेंद्र प्रताप सिंह, बीएसए

chat bot
आपका साथी