चेता नहीं प्रशासन, धड़ल्ले से चल रहे पार्किंग के अड्डे

जागरण संवाददाता फतेहपुर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भले ही फुटपाथ पर अवैध पार्किंग को 24 घं

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Sep 2021 07:06 PM (IST) Updated:Thu, 02 Sep 2021 07:06 PM (IST)
चेता नहीं प्रशासन, धड़ल्ले से चल रहे पार्किंग के अड्डे
चेता नहीं प्रशासन, धड़ल्ले से चल रहे पार्किंग के अड्डे

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : सीएम योगी आदित्यनाथ ने भले ही फुटपाथ पर अवैध पार्किंग को 24 घंटे के अंदर उखाड़ फेंकने का आदेश दे रखा है। शहर में सीएम के आदेश का अनुपालन करने में अधिकारियों के मानों हाथ कांप रहे हों। शहर भर में टेंपो अड्डे और पार्किंग स्थल संचालित हो रहे हैं। अभी तक हटाने की बात कौन कहे इन्हें रोकाटोका तक नहीं गया है। अवैध पार्किग और टेंपो अड्डे यातायात में दिक्कत पैदा कर रहे हैं।

सीन-1

जीआइसी के सामने टेंपो अड्डा

जिला अस्पताल के बगल में संचालित हो रहे राजकीय इंटर कालेज के सामने अवैध रूप से टेंपो अड्डा संचालित किया जा रहा है। मलवां, चौडगरा, औंग तक के लिए यहां से आवागमन होता है। टेंपो, विक्रम और मैजिक संचालक ने फुटपाथ पर डेरा जमा रखा है। इसके चलते आए दिन जाम की समस्या होती है। सीन-2

ज्वालागंज बस स्टाप

ज्वालागंज रोडवेज बस स्टाप के इर्दगिर्द अवैध वाहनों के अड्डों का संचालन हो रहा है। फुटपाथ पर संचालकों का कब्जा है। ठेकेदार बन कर वाहनों को खड़ा करवाते हैं और फिर सवारियां बिठाकर उन्हें रवाना करते हैं। लोगों का कहना है कि 24 घंटे पुलिस की मौजूदगी इस अवैध काम को बढ़ावा मिल रहा है। सीन-3

साउथ सिटी अशोक नगर टेंपो अड्डा

बांदा-सागर मार्ग पर बने ओवरब्रिज के साउथ सिटी के अंतिम छोर से लेकर आधा किमी तक टेंपो और विक्रमों तथा मैजिक वाहनों की चहल कदमी देखी जा सकती है। फुटपाथ पर इनका कब्जा रहता है। जनता के तनिक से विरोध करने पर चालक और संचालक लड़ाई झगड़ा करने पर अमादा हो जाते हैं। सीन-4

फुटपाथ पर खड़ी होती मोटरसाइकिलें

कचहरी जैसे भीड़भाड़ वाले इलाके में नगर पालिका के द्वारा बाइक का पार्किंग स्थल फुटपाथ पर अनुमति देकर संचालित किया जा रहा है। सैकड़ों बाइकें फुटपाथ में खड़ी रहती हैं जिसके चलते सड़क संकरी हो जाती है। इसके बावजूद नगर पालिका इस बाइक पार्किंग स्थल को कार्रवाई की जद में नहीं ले पाई है। जिले में एक भी अनुमति के तहत पार्किंग स्थल नहीं चल रहा है। पूर्व में बिदकी बस स्टाप के पास और कचहरी को फुटपाथ उपयोग करने की अनुमति दी गयी थी उसकी मियाद कई साल पहले खत्म हो चुकी है। जहां जहां पर मामला संज्ञान में आया है नोटिस जारी कर दी गयी है। इसके बाद जिला प्रशासन के सहयोग से अवैध अड्डों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मीरा सिंह, अधिशासी अधिकारी सदर नगर पालिका

chat bot
आपका साथी