मवेशी लदी पिकअप पकड़ी, दो गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : सदर कोतवाली के लोधीगंज बाईपास के समीप से शुक्रवार को देर र

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Aug 2017 03:00 AM (IST) Updated:Sun, 20 Aug 2017 03:00 AM (IST)
मवेशी लदी पिकअप पकड़ी, दो गिरफ्तार
मवेशी लदी पिकअप पकड़ी, दो गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : सदर कोतवाली के लोधीगंज बाईपास के समीप से शुक्रवार को देर रात गाय व बछड़ा लादकर जा रही पिकअप को बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने रोक लिया। कार्यकर्ताओं की सूचना पर पहुंची बाकरगंज चौकी पुलिस ने पशु व्यापारी व चालक को पकड़कर पूछताछ किया तो व्यापारी ने पशु खरीद के कागजात दिखाए। उसके बाद कोतवाली पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत चालान कर दिया।

हत्थे चढ़े पशु व्यापारी अजय प्रताप ¨सह उर्फ राजेश -मूसेपुर कोतवाली ने पुलिस के समक्ष बताया कि वह कानपुर के मुरीसापुर मजरे अकबरपुर से एक दुधारू गाय व बछड़े को 34 हजार 200 रुपये में खरीदकर कौशांबी जिले के सैनी बाजार बिक्री करने जा रहे थे। शहर के लोधीगंज के समीप अल्टो कार सवारों ने उनकी पिकअप रोक ली और 10 हजार रुपये मांगे जबकि उसके पास पशु खरीद की दो रसीद भी हैं। रुपये न देने पर कार सवारों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दे दी। बताया कि कार सवार कुछ युवक अपने को बजरंग दल कार्यकर्ता कह रहे थे। उधर बाकरगंज चौकी इंचार्ज कैलाशनाथ ¨सह का कहना था कि विद्यार्थी परिषद के प्रसून तिवारी की सूचना पर पिकअप पकड़ी गई। बताया कि छोटी पिकअप में क्रूरतापूर्वक बड़े मवेशी लादने के आरोप में पशु व्यापारी व चालक रामभवन -धरवा जिला गाजीपुर का पशु क्रूरता अधिनियम के तहत चालान कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी