सालभर में खड़ा किया मितइयाखेड़ा में आलीशान मकान

संवाद सूत्र, औंग/जहानाबाद : लखनऊ में 32 लाख के जाली नोटों के साथ गिरफ्तार हुआ औंग के मितइयाखे

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 11:12 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 11:12 PM (IST)
सालभर में खड़ा किया मितइयाखेड़ा में आलीशान मकान
सालभर में खड़ा किया मितइयाखेड़ा में आलीशान मकान

संवाद सूत्र, औंग/जहानाबाद : लखनऊ में 32 लाख के जाली नोटों के साथ गिरफ्तार हुआ औंग के मितइयाखेड़ा का मनीष जाली नोटों के काम में जुड़ने के बाद पूरी तरह बदल गया था। मनीष ने एक साल के भीतर गांव में अलीशान मकान खड़ा कर दिया था। वहीं मामा के लड़के यमन ने साथियों से लाखों रुपए उधार ले डाले। औंग व जहानाबाद पुलिस मनीष व यमन के बारे में किसी बड़े सरगना के पहले से जुड़े होने की संभावना के चलते जांच कर रही है।

मितइयाखेड़ा गांव निवासी मनीष कुमार इलाहाबाद में ग्रामोद्योग विभाग में सहायक विकास अधिकारी है। गांव वालों के मुताबिक महज एक साल में ही मनीष ने कार मेंटेन करने के साथ ही जगह लेकर लाखों रुपए खर्च कर नया मकान खड़ा कर लिया। एकाएक कायाकल्प से सभी हैरान थे। मनीष की तीनों बहनों की शादी हो चुकी है। पिता फौज से रिटायर्ड हैं और केवल डेढ़ बीघा जमीन है। मनीष सोमवार को गांव में ही देखा गया था।

नौकरी के नाम पर वसूली, लाखों रुपए साथियों से लिए

जहानाबाद की चंदा गली निवासी यमन के पिता रमेश बिजली विभाग से रिटायर हैं। बड़ा भाई पवन मुर्गी फार्म चलाता है। कस्बे में यमन पर आरोप है कि उसने कई लोगों से फाइनेंस कंपनी और पीआरवी में नौकरी लगवाने के लिए रुपए ले लिए। हालांकि पुलिस रिकार्ड में कोई मामला नहीं है।

डायट में उसके सहपाठियों ने बताया कि एक साल के अंदर यमन काफी बदल गया था। खर्चीली जीवनशैली के अलावा पढ़ाई नहीं करता था। उसने जरूरी खर्चे बताकर साथियों से लाखों रुपए उधार ले रखे थे।

chat bot
आपका साथी