बेरागढ़ीवा में मौरंग के 28 अवैध डंप सीज

जागरण संवाददाता फतेहपुर मौरंग के अवैध कारोबार पर प्रशासन ने शिकंजा कस दिया है। गुरु

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 11:56 PM (IST) Updated:Fri, 07 Aug 2020 06:05 AM (IST)
बेरागढ़ीवा में मौरंग के 28 अवैध डंप सीज
बेरागढ़ीवा में मौरंग के 28 अवैध डंप सीज

जागरण संवाददाता, फतेहपुर: मौरंग के अवैध कारोबार पर प्रशासन ने शिकंजा कस दिया है। गुरुवार को लखनऊ राजमार्ग में बेरागढ़ीवा के फुटपाथ पर लगे 28 अवैध मौरंग डंप को प्रशासन ने सीज कर दिया। सीज की गई मौरंग लगभग 15 हजार घनमीटर मानी गई है।

खनन अधिकारी मिथलेश पांडेय व नायब तहसीलदार डॉ. संतराज की संयुक्त टीम ने सूचना पर इन डंपिग स्थलों का दौरा किया और सीजर की कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान कोई भी कस्टोडियन मौरंग के डंप पर दावा करने नहीं पहुंचा। इससे फिलहाल इन 28 मौरंग डंप को लावारिश मानते हुए कार्रवाई की गई है। खनन अधिकारी मिथलेश पांडेय ने कहा कि निश्चित तौर पर यह डंप किसी के द्वारा कराया गया है, जांच में नाम भी प्रकाश में आएंगे। उधर डीएम संजीव सिंह ने अवैध रूप से डंप मौरंग के खिलाफ अभियान तीनों तहसीलों में चलाया जा रहा है। अब तक सीज हुए डंप एक नजर में

ललौली रोड में - 6500 घन मीटर

दतौली रोड में -7000 घन मीटर

बिदकी में -6500 घन मीटर

बेरागढ़ीवा में -15000 घन मीटर

..................

एक ट्रक में 20 घनमीटर आती है मौरंग

मौरंग की ढुलाई की बात की जाए तो घाट से मौरंग लाने वाले ट्रक एक ट्रक में 20 घन मीटर मौरंग जाते हैं। घाट चालू रहने पर उसकी कीमत करीब 26 हजार होती है। चूंकि इस समय घाट बंद हैं तो एक ट्रक मौरंग 30 से 32 हजार तक में बेंची जा रही है।

chat bot
आपका साथी