24 नए संक्रमित मिले, अस्पताल व थाना 24 घंटे के लिए सील

जागरण संवाददाता फतेहपुर गुरुवार को फिर 24 नए मरीज मिले है गनीमत यह है कि कांटैक्ट

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Oct 2020 11:59 PM (IST) Updated:Thu, 08 Oct 2020 11:59 PM (IST)
24 नए संक्रमित मिले, अस्पताल व थाना 24 घंटे के लिए सील
24 नए संक्रमित मिले, अस्पताल व थाना 24 घंटे के लिए सील

जागरण संवाददाता, फतेहपुर: गुरुवार को फिर 24 नए मरीज मिले है, गनीमत यह है कि कांटैक्ट ट्रेसिग के जरिए चिह्नित किए गए 281 संदिग्धों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इससे इन्होंने राहत की सांस ली है। बीते 24 घंटे में नए मरीज मिलने के कारण अब जिले में कुल मरीजों की संख्या 2390 पहुंच गई है, इसके ठीक होने वाले 1868 मरीज भी शामिल है। डीएम संजीव सिंह ने नए मरीजों की पुष्टि करते हुए कंटेनमेंट जोन में सख्ती का निर्देश दिया है।

गुरुवार को खागा सीएचसी, बिदकी थाना, टीबी अस्पताल में एक-एक कार्मिक संक्रमित पाए गए हैं। जिसके कारण यहां सैनिटाइज हो इसके लिए इन संस्थानों को 24 घंटे के लिए बंद किया गया है। बीते 24 घंटे में पनी मोहल्ले में दो, दरियापुर में नौ के अलावा दरियापुर, मऊपारा हथगाम, गुलाब का पुरवा, सुल्तानपुर घोष, सुकुई सेमरा, अजमतपुर, कस्बा बिदकी, बढ़ई टोला असोथर, सिविल लाइन, दतौली, कृष्ण बिहारी नगर, न्यू इंटर कालेज में एक-एक संक्रमित पाए गए हैं। गुरुवार को जेल में 50 कैदी व बंदियों की जांच की गयी लेकिन यहां किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई। पांच दिन में राज्यमंत्री ने कोरोना को दी मात

हथगाम: खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह पांच दिन पूर्व कोरोना की चपेट में आ गये थे। रिपोर्ट आने के बाद वह अपने घर में ही उपचार ले रहे थे। सीएचसी प्रभारी अमित चौरसिया की देखरेख में टीम ने पांचवे दिन पुन: इनका एंटीजन टेस्ट किया गया। इसमें रिपोर्ट निगेटिव आई है। डॉक्टर के अनुसार अभी सात दिन वह आइसोलेशन में ही रहेंगे।

chat bot
आपका साथी