घर से भागे तीन बच्चों को पकड़ा

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : ललौली थाने के दतौली गांव से शनिवार को सुबह घर से भागे तीन बच्चों की तलाश

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 Apr 2017 08:13 PM (IST) Updated:Sun, 30 Apr 2017 08:13 PM (IST)
घर से भागे तीन बच्चों को पकड़ा
घर से भागे तीन बच्चों को पकड़ा

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : ललौली थाने के दतौली गांव से शनिवार को सुबह घर से भागे तीन बच्चों की तलाश में परिजन हलाकान रहे। बच्चों के न मिलने पर अपहरण के संदेह पर परिजनों ने देर रात थाने में जाकर तहरीर दी। जिस पर इलाकाई पुलिस रविवार को चिल्ला स्थित एक ढाबा के पास जाकर बच्चों के बाबत पूछताछ की। पता चलने पर पुलिस ने तीनों बच्चों को ढाबा के समीप से ही सकुशल पकड़ लिया और थाने लाकर तीनों बच्चों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। जिससे परिजन खुशी से गदगद हो गए।

दतौली गांव निवासी आशीष ¨सह (13) पुत्र अमर शनिवार को सुबह 10 बजे के बाद पड़ोसी रानू (10) पुत्र स्व. कुन ¨सह व बेटू (8) पुत्र बच्चीलाल को रुपये कमाने का झांसा देकर घर से निकल गए। दोपहर बाद तक जब बच्चे घर नहीं आए तो परिजनों ने रिश्तेदारियों में खोजबीन शुरू की। देर शाम तक बच्चे नहीं मिले तो रात को परिजन थाने जाकर तहरीर दी। तीन बच्चों के एक साथ गायब होने की तहरीर मिलते ही पुलिस रविवार को भोर पहर बांदा जिले के चिल्ला पुल के समीप निकल गई और वहां पर ढाबा संचालक व दुकानदारों से पूछताछ शुरू कर दी। चिल्ला के पास से ही उक्त तीनों बच्चे सकुशल हालत में मिल गए। जिन्हें पुलिस सकुशल ललौली थाने लाकर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बच्चों को सकुशल पाकर परिजन खुशी से गदगद हो गए। एसओ श्रवण कुमार ¨सह ने बताया कि आशीष ¨सह कई बार घर से भाग चुका है और अब उसने पड़ोसी दो बच्चों को नौकरी दिलाकर रुपए कमाने का झांसा देकर लिए जा रहा था जिन्हें पकड़कर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी