दफ्तर में एसई विद्युत को बंधक बनाकर पीटा

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : जिले की बेपटरी हुई कानून-व्यवस्था की पोल उस समय खुली जब सोमवार को एसई विद

By Edited By: Publish:Mon, 16 Jan 2017 07:43 PM (IST) Updated:Mon, 16 Jan 2017 07:43 PM (IST)
दफ्तर में एसई विद्युत को बंधक बनाकर पीटा
दफ्तर में एसई विद्युत को बंधक बनाकर पीटा

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : जिले की बेपटरी हुई कानून-व्यवस्था की पोल उस समय खुली जब सोमवार को एसई विद्युत आरएन ¨सह पर आबूनगर स्थित दफ्तर में धावा बोलकर आधा दर्जन नकाबपोशों ने उन्हें बंधक बनकर हॉकियों से पीटा और खून से लथपथ अवस्था में छोड़कर हमलावर बाइक स्टार्ट कर फरार हो गए। सूचना पाकर सीओ सिटी समर बहादुर व कोतवाली प्रभारी महेश पांडेय भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की। उधर सिर में चोट लगने पर एसई को पहले जिला अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जीटी रोड स्थित प्राइवेट नर्सिग होम में ले जाकर भर्ती कराया। इलाहाबाद से मुख्य अभियंता एससी झा, एसई रत्नेश कुमार भी आए और घायल एसई से बातचीत की। घायल एसई आरएन ¨सह ने बताया कि दोपहर पौने एक बजे वह दफ्तर में थे तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर पूछा कि वह कहां है। दफ्तर में होने की सूचना मिलते ही तीन बाइकों में आधा दर्जन से अधिक लोगों ने सरकारी कार्य में बाधा डालकर उन पर कातिलाना हमला किया। बीच बचाव में आए कर्मी मनोज बहादुर, चालक नर¨सह को भी पीटकर दौड़ा लिया। देर शाम कोतवाली प्रभारी ने एसई की तहरीर पर निलंबित किए गए लिपिक आशीष गर्ग पर हमले की साजिश रचने एवं 6 अज्ञात लोगों पर मुकदमा धारा 147, 307, 325, 323, 504, 506, 353, 333 आईपीसी व 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी