बैठक से गायब चार अफसरों का रोका वेतन

फतेहपुर, जागरण संवाददाता: प्रदेश शासन के विशेष सचिव आवास एवं शहरी नियोजन हरिकांत त्रिपाठी ने बृहस्पत

By Edited By: Publish:Fri, 21 Oct 2016 01:01 AM (IST) Updated:Fri, 21 Oct 2016 01:01 AM (IST)
बैठक से गायब चार अफसरों का रोका वेतन

फतेहपुर, जागरण संवाददाता: प्रदेश शासन के विशेष सचिव आवास एवं शहरी नियोजन हरिकांत त्रिपाठी ने बृहस्पतिवार को जिले का दौरा किया। हौसला पोषण मिशन की समीक्षा करने आए विशेष सचिव की त्योरी उस समय चढ़ गई जब उनकी बैठक में चार जिला स्तरीय अफसर बिना सूचना के गायब मिले। बैठक में अनुपस्थित बीएसए विनय कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी विजय प्रताप, अपर मुख्य अधिकारी बीसी पंत और एक्सईएन आरईएस एफ खान का एक दिन का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण डीएम के समक्ष पेश करने के निर्देश दिया। जिले में हौसला पोषण की खराब प्रगति पर डीपीओ अजय कुमार को जमकर फटकार लगाई। समीक्षा में पाया गया कि खंड शिक्षा अधिकारियों ने भ्रमण रिपोर्ट ही नहीं दी, जबकि आधे से अधिक नोडल अधिकारियों की रिपोर्ट नहीं बनाई है। श्री त्रिपाठी ने कहा कि 21 अक्टूबर तक रिपोर्ट प्रेषित न करने वाले अफसर के खिलाफ शासन को लिखा-पढ़ी की जाएगी। डीपीओ से जब स्वयं के निरीक्षण की जानकारी ली तो वह भी फेल पाए गए। तीन माह में उन्हें 48 से अधिक केन्द्रों का स्थलीय निरीक्षण करना था, जिसके सापेक्ष उन्होंने मात्र 19 केन्द्र ही देखे। उन्होंने कहा कि जिले में संचालित 2608 केन्द्रों में गर्भवती माताओं और कुपोषित बच्चों के लिए खाना, फल, दूध, आयरन की गोली दी जानी है। इसमें कोताही न बरती जाए। उन्होंने डीएम डॉ. वेदपति मिश्रा को जिम्मेदारी सौंपी की वह केन्द्रों कें आशा, आंगनबाडी और एएनएम की शतप्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराए। बैठक में मुख्य रूप से सीडीओ इन्दुमति, सीएमओ डॉ. विनय कुमार, डीडीओ मिथलेश सचान सहित अन्य विभागाध्यक्ष उपस्थिति रहे।

chat bot
आपका साथी