बुखार से युवक ने तोड़ा दम, सैकड़ों बीमार

¨बदकी/खागा/फतेहपुर, जागरण संवाददाता : बुखार के मरीजों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। मौसम में परिव

By Edited By: Publish:Thu, 29 Sep 2016 01:01 AM (IST) Updated:Thu, 29 Sep 2016 01:01 AM (IST)
बुखार से युवक ने तोड़ा दम, सैकड़ों बीमार

¨बदकी/खागा/फतेहपुर, जागरण संवाददाता : बुखार के मरीजों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। मौसम में परिवर्तन और गंदगी के चलते बीमारी लगातार बढ़ती जा रही है। बुधवार को बुखार से पीड़ित एक युवक की मौत हो गई, वहीं ग्रामीण क्षेत्र में एक सैकड़ा से अधिक लोग बीमार चल रहे है। डेंगू व चिकनगुनिया को लेकर ग्रामीणों में दहशत है। बीमारी के काबू में नहीं आने से लोगों में सेहत विभाग के खिलाफ आक्रोश है। खखरेडू कस्बे में पुरानी बाजार निवासी बुखार पीड़ित संजय पासवान (22) पुत्र छेद्दू की बीती रात मौत हो गई। 25 सितंबर को वह पंजाब से घर लौटा था। बीती रात अचानक तेज दर्द की शिकायत पर उसे अस्पताल लेकर जा रहे थे कि रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। क्षेत्र के गांव पांभीपुर, लौकियापुर, ऐलई, असदुल्लानगर सिठियानी, टेसाही, संवत, खासमऊ, नए पुरवा, टेनी, मझटेनी, उकाथू, कटोंघन, किशुनपुर, रारी, गढ़ा, रामपुर, इटोलीपुर, अंजने भैरव आदि गांवों में बुखार पीड़ितों की भरमार है। खागा सीएचसी में 500 मरीज वायरल बुखार, मलेरिया और टाइफाइड से पीड़ित मरीज आए। बिंदकी तहसील के अमौली सीएचसी के बंथरा व चंदीपुर गांव में बुखार के साथ शरीर के जोड़ों में दर्द, लाल चकत्ते पड़ने से सैकड़ों लोग बीमार हैं। चंदी पुर गांव के रामदयाल को खून की उल्टी आने पर गंभीर हालत में कानपुर रेफर किया गया है। चार अन्य लोगों को भी कानपुर में इलाज चल रहा है। बंथरा और चंदीपुर गांव में बुखार आने के 24 घंटे बाद शरीर में लाल चकत्ते पड़ जा रहे हैं। घुटनों के जोड़ों में दर्द हो रहा है। चंदीपुर के राम दयाल को बुखार आने के बाद खून की उल्टी शुरू हो जाने पर कानपुर के लिए रेफर किया गया है। सीएमओ डॉ. विनय कुमार पाण्डेय कहते हैं कि बदलते मौसम के चलते बुखार के मरीजों में इजाफा है। रोकथाम के लिए पीएचसी-सीएचसी और मुख्यालय पर टीमों का गठन किया गया है। जो सूचना मिलते ही गांव पहुंचते हैं।

chat bot
आपका साथी