नवीनीकरण में मनमानी पर अनुदेशकों ने खोला मोर्चा

फतेहपुर, जागरण संवाददाता: अनुदेशकों के नवीनीकरण में हो रही देरी को लेकर रविवार को अनुदेशक एसोसिएशन क

By Edited By: Publish:Sun, 26 Jun 2016 08:25 PM (IST) Updated:Sun, 26 Jun 2016 08:25 PM (IST)
नवीनीकरण में मनमानी पर अनुदेशकों ने खोला मोर्चा

फतेहपुर, जागरण संवाददाता: अनुदेशकों के नवीनीकरण में हो रही देरी को लेकर रविवार को अनुदेशक एसोसिएशन की जिला इकाई ने विरोध प्रकट किया। नहर कालोनी में बैठक करके विभाग की पोल खोली तो वहीं विरोध प्रदर्शन की रणनीति बनायी। तय किया गया कि सोमवार को बीएसए को ज्ञापन देकर समस्या का निस्तारण मांगा जाएगा। फिर भी सुनाई नहीं हुई तो अनुदेशक सड़कों पर उतरेंगे। तर्क यह भी दिया कि प्रदेश के अन्य जनपदों में नवीनीकरण बिना किसी शर्त के कर दिया गया लेकिन जिले में शोषण किया जा रहा है। नहर कालोनी में आहूत बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अरुणदीप ¨सह ने की। उन्होंने कहा कि निदेशालय से निर्देश है कि 30 जून तक नवीनीकरण कर दिया जाए। लेकिन जिले में उन स्कूलों का नवीनीकरण नहीं किया जा रहा है, जहां छात्र छात्राओं की संख्या 100 से कम है। इस मौके पर गिरीश पांडेय, जय ¨सह, धर्मेन्द्र, सीमा देवी, अर¨वद, सुनील, पवन, अश्वनी, सरस्वती, माधुरी आदि मौजूद रही।

chat bot
आपका साथी