दुकान से तम्बाकू मिश्रित गुटखा बरामद, नमूना भरा

¨बदकी, संवाद सहयोगी : ¨बदकी से भागे गुटखा कारोबारियों ने हाइवे का रुख किया है। कल्यानपुर और औंग थाना

By Edited By: Publish:Wed, 02 Sep 2015 09:53 PM (IST) Updated:Wed, 02 Sep 2015 09:53 PM (IST)
दुकान से तम्बाकू मिश्रित गुटखा बरामद, नमूना भरा

¨बदकी, संवाद सहयोगी : ¨बदकी से भागे गुटखा कारोबारियों ने हाइवे का रुख किया है। कल्यानपुर और औंग थाना क्षेत्र इनके लिए अब मुफीद इलाके बन गए हैं। औंग में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापा मार कर दुकान से तम्बाकू युक्त देसी गुटखा बरामद किया। हालांकि पूछताछ के दौरान दुकानदार ने गुटखे का निर्माण करने वाले कारोबारी का नाम नहीं बताया। कई गुटखा करोबारियों ने अब तम्बाकूयुक्त गुटखा बनाने के लिए नया खेल शुरू किया है। सुपाड़ी पै¨कग के साथ तम्बाकू अलग से पैक करने का लाइसेंस लेने के बाद भी तम्बाकूयुक्त देसी गुटखा बना रहे हैं। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को औंग कस्बे में दुकानदार के यहां थोक में तम्बाकूयुक्त देशी गुटखा उतारे जाने की खबरें थी। तीन बार टीम दिन में दुकानदार के यहां एक माह में छापा मार चुकी थी। गुटखा न मिलने को लेकर हैरान थी। इस कारण मंगलवार को देर रात खाद्य विभाग के अभिहित अधिकारी राजेश द्विवेदी, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शैलेष दीक्षित, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुभाष तिवारी, अर¨बद गौड़, अनिल कटियार ने परचून की दुकानदार की दुकान में छापा मारा। खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुभाष तिवारी ने बताया कि दुकानदार शाकिर के यहां से एक ब्रांड विशेष के दस पैकेट तम्बाकू मिश्रित गुटखा बरामद हुआ। आशंका यह है कि टीम के पहुंचने से कुछ समय पहले ही कई बोरा माल निकला दिया गया था। दुकानदार से तम्बाकूयुक्त यह गुटखा बनाने वाले का नाम बताने का दबाब बनाया गया, पर उसने नाम न पता होने की बात कही। बताया दुकानदार को कारण बताओ नोटिस दिया गया है। दुकानदार ने कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया तो उसकी दुकान का लाइसेंस निरस्त कर दुकान को सीज कर दिया जाएगा। नमूना जांच के लिए भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आते ही दुकानदार पर एफआइआर दर्ज कराई जाएगी

chat bot
आपका साथी