खागा का रेलवे फाटक बना बवाल का कारण

खागा, संवाद सहयोगी : शुक्रवार को रेलवे फाटक खुला होने की वजह से अप व डाउन ट्रैक पर आ रही ट्रेनों को

By Edited By: Publish:Fri, 17 Apr 2015 09:44 PM (IST) Updated:Fri, 17 Apr 2015 09:44 PM (IST)
खागा का रेलवे फाटक बना बवाल का कारण

खागा, संवाद सहयोगी : शुक्रवार को रेलवे फाटक खुला होने की वजह से अप व डाउन ट्रैक पर आ रही ट्रेनों को पीछे के स्टेशनों में रोकना पड़ा, जिससे यात्रियों का आक्रोश भड़क गया और उन्हें शांत करने में रेलवे पुलिस व अफसरों के पसीने छूट गए।

बताते चलें कि किशुनपुर रोड में निर्माणाधीन उपरिगामी सेतु का काम बीते दो वर्ष से चल रहा है। कार्यदायी संस्था सेतु निगम के अधिकारियों ने शिकायत के बाद सर्विस रोड बनाकर तैयार किया। सर्विस रोड में एक साथ दोनों ओर के वाहनों के न निकल पाने की वजह से अक्सर जाम की नौबत आती है। सैकड़ों की संख्या में खड़े वाहनों को निकालने के लिए रेलवे फाटक अक्सर घंटों खुला रखना पड़ता है। शुक्रवार दोपहर बाद भी कुछ ऐसा ही नजारा दिखाई पड़ा था। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि एसएम ने किसी भी अनहोनी की आशंका को दृष्टिगत रखकर एक्सप्रेस ट्रेनों को रुकवा दिया था, लेकिन यदि रेलवे फाटक बंद होता तो बवाल हो ही नहीं पाता। स्टेशन मास्टर रामकुमार का कहना था वाहनों को निकालने में अक्सर फाटक देरी तक खोलना पड़ता है। आए दिन की समस्या बनी हुई है। स्थानीय प्रशासन के अधिकारी भी इसमे कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं जिससे झड़प होती रहती है।

chat bot
आपका साथी