होली में मिली लोहिया बसों की सौगात

फतेहपुर, जागरण संवाददाता : शासन ने आम जनमानस को फतेहपुर से घाटमपुर तक का सफर करने के लिए 42 सीटों की

By Edited By: Publish:Wed, 04 Mar 2015 01:13 AM (IST) Updated:Wed, 04 Mar 2015 01:13 AM (IST)
होली में मिली लोहिया बसों की सौगात

फतेहपुर, जागरण संवाददाता : शासन ने आम जनमानस को फतेहपुर से घाटमपुर तक का सफर करने के लिए 42 सीटों की दो लोहिया बसें मंगलवार को मुहैया कराकर होली का तोहफा दिया है। जिलाधिकारी राकेश कुमार व पुलिस कप्तान सालिगराम वर्मा ने शुभारंभ किया। हालांकि प्रचार प्रसार के अभाव में पहले दिन कुछ कम यात्री सवार होकर रवाना हुए।

गौरतलब है कि सामान्य रोडवेज बसों में 52 सीटें होती हैं, लेकिन शासन ने जो दो लोहिया बसें मुहैया कराई हैं उसमें 42 सीटें ही है लेकिन उसमें यात्रियों का सामान रखने के लिए पर्याप्त जगह भी बनाई गई है। सुबह 11 बजे के करीब पूजा पाठ व फूल माला पहनाने के बाद बस को घाटमपुर के लिए रवाना किया गया। एआरएम एसके लाल ने बताया कि 42 सीटों की लोहिया बस का समय सुबह साढ़े 7 बजे का रहेगा। उसी समय घाटमपुर से दूसरी बस फतेहपुर के लिए चलेगी जिससे अब फतेहपुर से घाटमपुर तक सफर की समस्या खत्म हो गई है। एआरएम ने कहा कि जैसे फतेहपुर से कानपुर तक का किराया 83 रुपए है उस किराए में 25 प्रतिशत कम करके लोहिया बस में किराया लगेगा।

chat bot
आपका साथी