101 में सिर्फ 14 शिकायतों का निस्तारण

फतेहपुर, जागरण संवाददाता: जिलाधिकारी ने तहसील दिवस पर आई शिकायतों की सुनवाई करते हुए कहा कि समस्याओं

By Edited By: Publish:Tue, 03 Mar 2015 07:24 PM (IST) Updated:Tue, 03 Mar 2015 07:24 PM (IST)
101 में सिर्फ 14 शिकायतों का निस्तारण

फतेहपुर, जागरण संवाददाता: जिलाधिकारी ने तहसील दिवस पर आई शिकायतों की सुनवाई करते हुए कहा कि समस्याओं के प्रति विभागाध्यक्ष जवाबदेह होंगे। किसी भी स्थिति में तीन दिन के अंदर समस्याओं का निस्तारण हो जाना चाहिए। इसमें कोताही बरतने वाले संबंधित अधिकारी स्वयं उत्तरदायी होंगे। तहसील दिवस में कुल 101 शिकायतें दर्ज की गई। जिनमें चौदह प्रार्थनापत्रों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।

सदर तहसील दिवस में पुलिस, राजस्व, शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, रेशम उद्योग, विकास से संबंधित शिकायतें आई। पिछले तहसील दिवस के लंबित एक प्रार्थनापत्र का तत्काल निस्तारित करने हेतु निर्देश जारी किए। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रकरण निस्तारित न होने के कारण जहां एक ओर फरियादी को समय से न्याय नहीं मिल पाता, वहीं कार्य बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि तीन दिन के अंदर संबंधित अधिकारी समय से निस्तारण करें। पुलिस अधीक्षक शालिगराम वर्मा ने कहा कि पुलिस से संबंधित प्रार्थनापत्रों के प्रति विभाग संवेदनशील है। जिलाधिकारी द्वारा दी गई डेड लाइन के अंतर्गत ही शिकायतें निस्तारित कर दी जाएं। मुख्य विकास अधिकारी भवानी सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी विनय कुमार पांडेय, जिला विकास अधिकारी मिथलेश सचान, परियोजना निदेशक आरके गौतम, उपजिलाधिकारी सदर विवेक श्रीवास्तव, तहसीलदार रामशिरोमणि, जिला सूचना अधिकारी वीएन पांडेय सहित समस्त विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी