वितरण में धांधली पर ग्रामीणों का गुस्सा फूटा

By Edited By: Publish:Tue, 16 Sep 2014 07:01 PM (IST) Updated:Tue, 16 Sep 2014 07:01 PM (IST)
वितरण में धांधली पर ग्रामीणों का गुस्सा फूटा

खागा, संवाद सहयोगी : धाता ब्लाक क्षेत्र के भीमपुर-मंझनपुर गांव से आए दो सैकड़ा ग्रामीणों तहसील में प्रदर्शन किया, इसके बाद एसडीएम बलराम सिंह को ज्ञापन सौंपा। कार्डधारकों ने कोटेदार पर आरोप लगाया कि कोटेदार मात्र एक दिन के लिए दुकान खोलता है और बिना वितरण कार्ड में खाद्यान्न चढ़ा देता है। बीपीएल अतिरिक्त योजना का खाद्यान्न कोटेदार ने बाजार में बेच दिया। ग्रामीणों ने इसकी जांच की मांग की।

उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों की मांग थी किया कि कोटेदार ओमकारनाथ सिंह का वितरण की जांच कराई जाए। विजयबहादुर, युगराज सिंह, मान सिंह, रामकरन सिंह, मुन्ना कोरी, कामता प्रसाद, बाबूलाल सिंह आदि कार्डधारकों का आरोप था कि सामग्री कम देने के साथ ही महज एक दिन के लिए दुकान खोली जाती है। ग्राम पंचायत भीमपुर, औरेढ़ा तथा चांदपुर से आए ग्रामीणों का आरोप है कई बार कोटेदार की शिकायत करने के बाद भी विभाग द्वारा कार्यवाही नही की गई। एसडीएम ने कार्ड धारकों की बात सुनी और उन्हें न्याय देने का आश्वासन दिया कि जांचोपरांत कार्यवाही की जाएगी।

chat bot
आपका साथी