पुलिस चौकी में महिला के साथ मारपीट, मुकदमा दर्ज

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद फोन पर धमकी देने के आरोप में चौकी पर बुलाई गई महिलाएं मंग

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Jan 2021 10:16 PM (IST) Updated:Tue, 05 Jan 2021 10:16 PM (IST)
पुलिस चौकी में महिला के साथ मारपीट, मुकदमा दर्ज
पुलिस चौकी में महिला के साथ मारपीट, मुकदमा दर्ज

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : फोन पर धमकी देने के आरोप में चौकी पर बुलाई गई महिलाएं मंगलवार को आपस में भिड़ गईं। एक महिला की पिटाई कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में दो महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

शहर कोतवाली के मोहल्ला आवास विकास कालोनी निवासी प्रमोद कुमार की पत्नी सुनीता अग्निहोत्री ने नीतू यादव व मंजू यादव के खिलाफ मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया। रिपोर्ट के अनुसार नीतू यादव ने सुनीता अग्निहोत्री को फोन पर गाली देकर जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में वह आवास विकास चौकी पर शिकायत करने गईं। वहां दोनों आरोपित महिलाओं ने सुनीता के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। चौकी प्रभारी विशेष कुमार ने बताया कि घटना के समय वह कोतवाली में थे। मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है। मारपीट में अनुसूचित जाति उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज

संवाद सहयोगी, कायमगंज : मकान पर कब्जा को लेकर चल रही रंजिश में युवक को मारपीट कर घायल कर देने के मामले में 20 दिन पहले हुए संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत हुई थी। जिसके निस्तारण में दो लोगों के खिलाफ मारपीट व अनुसूचित जाति उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज हुआ है।

कंपिल थाना क्षेत्र के गांव हजरतगंज निवासी पुष्पा देवी पत्नी राजकुमार ने 15 दिसंबर 2020 को हुए संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया था कि कायमगंज से गांव वापस आते समय रायपुर के पास उनके पुत्र सूरज को उनके गांव के निर्मल पुत्र भगवंत और संजीव पुत्र सोनी ने रंजिश में बाइक से गिराकर रोककर पीटकर घायल कर दिया। समाधान दिवस की निस्तारण कार्रवाई में दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। दो पक्षों में मारपीट, मुकदमा दर्ज

जासं, फर्रुखाबाद : शहर कोतवाली के मोहल्ला गंगा नगर कालोनी निवासी पड़ोसियों में मंगलवार सुबह मारपीट हो गई। पुलिस ने दोनों ओर से मुकदमे दर्ज कर लिए।

गंगा नगर निवासी अनिल कुमार अवस्थी व उनके पड़ोसी कृष्ण कुमार मिश्रा उर्फ पप्पू में मारपीट हो गई। एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए गए। दोनों पक्षों के चोटें आईं। अनिल कुमार ने कृष्ण कुमार, उनकी पत्नी गीता व किराएदार के खिलाफ सरिया से हमला करने व जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया। कृष्ण कुमार ने अनिल अवस्थी व उनकी पत्नी प्रीती के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया।

chat bot
आपका साथी