यातायात माह पर रैली निकाल वाहन चालकों को किया जागरूक

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : यातायात माह नवंबर का शुभारंभ शनिवार को किया गया। रैली के

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Nov 2018 11:02 PM (IST) Updated:Sat, 03 Nov 2018 11:02 PM (IST)
यातायात माह पर रैली निकाल वाहन चालकों को किया जागरूक
यातायात माह पर रैली निकाल वाहन चालकों को किया जागरूक

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : यातायात माह नवंबर का शुभारंभ शनिवार को किया गया। रैली के माध्यम से छात्रों व एनसीसी कैडेटों ने हेलमेट लगाकर वाहन को चलाने के लिए जागरूक किया।

शनिवार सुबह पुलिस लाइन से पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने यातायात माह के अवसर पर झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली जिला जेल चौराहे से होती हुई कोतवाली रोड से मिलेट्री चौराहे पर पहुंची। यहां से रैली कचहरी रोड होती हुई जीआईसी पहुंची। यहां पर रैली का समापन हुआ। छात्रों ने रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। हाथ में तख्ती में लिखे स्लोगन के माध्यम से बताया कि बाइक चलाते समय हेलमेट और कार चलाते वक्त सीट बेल्ट का उपयोग करें। बाइक पर तीन लोग न चले, शराब पीकर वाहन न चलाएं। प्रेशर हार्न का उपयोग न करें। रैली में आगे जागरूकता रथ चल रहा था। दौरान यातायात प्रभारी देवेश कुमार टीम के साथ रैली के साथ में रहे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि स्कूलों में कैंप लगाकर छात्रों को भी जागरूक किया जाएगा। छात्रों के परिजनों को बताया जाएगा कि नाबालिगों को बाइक न दें। यातायात प्रभारी ने बताया कि मार्ग दुर्घटनाओं को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए गोष्ठी की जाएंगी। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन ¨सह, सीओ सिटी रामलखन सरोज आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी