सूअर चोरी को लेकर दो पक्षों में मारपीट, पथराव

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद सुअर चोरी का आरोप लगाकर रविवार शाम गिहार और वाल्मीकि स

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Sep 2020 07:57 PM (IST) Updated:Sun, 13 Sep 2020 07:57 PM (IST)
सूअर चोरी को लेकर दो पक्षों में मारपीट, पथराव
सूअर चोरी को लेकर दो पक्षों में मारपीट, पथराव

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : सुअर चोरी का आरोप लगाकर रविवार शाम गिहार और वाल्मीकि समाज के कुछ लोगों के बीच विवाद हो गया। मामला बढ़ने पर दोनों ओर से पथराव व लाठी डंडे चल गए। इस दौरान तमंचे भी लहराए गए। कोतवाल और चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने महिला समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है। तमंचा बरामद होने की भी चर्चा है।

फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के भोलेपुर-लोको रोड स्थित गिहार बस्ती और बाल्मीकि समाज के कुछ लोग रहते हैं। रविवार शाम सुअर चोरी का आरोप लगाने पर दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। गाली गलौज से शुरू हुआ विवाद मारपीट में तब्दील हो गया। दोनों पक्षों से लोग लाठी डंडों से लैस होकर निकल आए। इस दौरान पत्थरबाजी ओर तमंचे भी लहराए गए, जिससे जाम की स्थिति बन गई। विवाद होने की सूचना पर कर्नलगंज चौकी प्रभारी तेजबहादुर सिंह मौके पर पहुंचे। मामले को गंभीरता से लेकर और पुलिस बल बुलाया गया। इसके बाद कोतवाल जयप्रकाश पाल फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने समझा बुझाकर दोनों को शांत किया। पुलिस ने महिला समेत तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस को तमंचा मिलने की चर्चा है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दोनो ओर से तीन लोगों को पकड़ा गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी