चे¨कग अभियान में 12 जगह बिजली चोरी पकड़ी

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : फतेहगढ़ की आफीसर्स कालोनी सहित शहर व ग्रामीण क्षेत्र में मं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Sep 2017 08:26 PM (IST) Updated:Tue, 05 Sep 2017 08:26 PM (IST)
चे¨कग अभियान में 12 जगह बिजली चोरी पकड़ी
चे¨कग अभियान में 12 जगह बिजली चोरी पकड़ी

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : फतेहगढ़ की आफीसर्स कालोनी सहित शहर व ग्रामीण क्षेत्र में मंगलवार को विद्युत टीमों ने चे¨कग अभियान चलाया। इस दौरान बिल बकाए में कटे कनेक्शन जुड़े पाए गए, जबकि कटिया से बिजली चोरी होती मिली। अवर अभियंताओं ने सरकारी कर्मचारी सहित 12 लोगों के खिलाफ विभिन्न थानों में बिजली चोरी की तहरीर दी है।

आफीसर्स कालोनी में विभागीय लापरवाही के चलते एक किलोवाट कनेक्शन पर अफसर व कर्मचारी एसी चला रहे हैं। इस संबंध में मंगलवार को दैनिक जागरण में समाचार प्रकाशित किया गया। इस पर विद्युत टीम चे¨कग को पहुंची। हालात यह रहे कि टीम को किसी ने लोड तक चेक करने नहीं दिया। महिलाओं ने उल्टे टीम को खरीखोटी भी सुनाई। अवर अभियंता संदीप कठेरिया ने बताया कि दो मकानों में बिल बकाए में कटा कनेक्शन जुड़ा पाया गया। जेई अमित शर्मा ने बताया कि उन्होंने मोहल्ला गढ़ी जदीद में बिजली चोरी पकड़ी। बिल बकाए में मॉडल शॉप सहित 11 कनेक्शन काटे गए। जबकि अवर अभियंता विवेक कुमार सोनकर ने कायमगंज क्षेत्र के गांव अहमदगंज में टीम के चे¨कग की। इस दौरान बिना कनेक्शन कटिया डालकर बिजली चोरी पकड़ी गई।

chat bot
आपका साथी