फिजीशियन के इंतजार में दिन भर बैठे रहे मरीज

जहां विभिन्न रोगों से मरीज चपेट आ रहे हैं तो वहीं लोहिया अस्पताल में बुधवार को फिजीशियन अपने कक्ष से नदारद थे। फिजीशियन के इंतजार में मरीज बैठे रहे। जब उन्हें बताया गया कि फिजीशियन नहीं आएंगे तब मरीज निराश होकर घर की ओर चले गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 10:56 PM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 06:11 AM (IST)
फिजीशियन के इंतजार में दिन भर बैठे रहे मरीज
फिजीशियन के इंतजार में दिन भर बैठे रहे मरीज

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : जहां विभिन्न रोगों से मरीज चपेट आ रहे हैं, तो वहीं लोहिया अस्पताल में बुधवार को फिजीशियन अपने कक्ष से नदारद थे। फिजीशियन के इंतजार में मरीज बैठे रहे। जब उन्हें बताया गया कि फिजीशियन नहीं आएंगे तब मरीज निराश होकर घर की ओर चले गए।

बुधवार को दूरदराज से रोगी इलाज की आस में लोहिया अस्पताल पहुंचे। पर्चा बनवाने के बाद अधिकांश फिजीशियन कक्ष में पहुंचे तो डॉक्टर कक्ष से नदारद थे। मरीज डॉक्टर के आने की आस में बैठकर इंतजार करने लगे। दोपहर 12 बजे जब मरीजों को बताया गया कि एक फिजीशियन कोर्ट में गवाही देने गए हैं और दूसरे फिजीशियन अवकाश पर हैं। इसके बाद मरीज निराश होकर लौट गए। हालांकि कुछ मरीजों ने अन्य चिकित्सकों से परामर्श लिया।

chat bot
आपका साथी