तीन मुकदमों की विवेचना एक ही विवेचक को

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : अनुसूचित जाति आयोग के सहायक निदेशक तरुण खन्ना ने पुलिस महानि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Sep 2017 03:02 AM (IST) Updated:Sat, 09 Sep 2017 03:02 AM (IST)
तीन मुकदमों की विवेचना एक ही विवेचक को
तीन मुकदमों की विवेचना एक ही विवेचक को

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : अनुसूचित जाति आयोग के सहायक निदेशक तरुण खन्ना ने पुलिस महानिरीक्षक को पत्र भेजकर फतेहगढ़ कोतवाली में दर्ज मुकदमों की विवेचना अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक ही विवेचक से कराए जाने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में उन्होंने पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजा है।

सिविल लाइन मड़ैया निवासी सुधीर कुमार ने अनुसूचित आयोग में शिकायत की थी कि उनके विरुद्ध फर्जी तरीके से मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। विवेचना में पक्षपात किया जा रहा है। इस पर सहायक निदेशक अनुसूचित जाति ने आईजी को पत्र भेजकर तत्काल अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक ही विवेचक से विवेचना कराने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विवेचना के दौरान तीनों अभियोग में विवेचना उपरांत उठाए गए ¨बदुओं पर एक विस्तृत जांच आख्या के साथ 29 सितंबर को अनुसूचित जाति आयोग में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं।

chat bot
आपका साथी