मिठाई की दुकान में छापा, 11 बोरी आतिशबाजी बरामद

संवाद सूत्र, मोहम्मदाबाद : कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को कस्बे के संकिसा रोड पर स्थित मिठाई क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Nov 2018 11:16 PM (IST) Updated:Tue, 06 Nov 2018 11:16 PM (IST)
मिठाई की दुकान में छापा, 11 बोरी आतिशबाजी बरामद
मिठाई की दुकान में छापा, 11 बोरी आतिशबाजी बरामद

संवाद सूत्र, मोहम्मदाबाद : कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को कस्बे के संकिसा रोड पर स्थित मिठाई की दुकान में छापा मारकर 11 बोरी आतिशबाजी बरामद कर की। मौके से एक युवक को हिरासत में लिया गया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

संकिसा रोड पर स्थित मिठाई की दुकान में दोपहर बाद पुलिस ने छापा मारा। दुकान में 11 बोरी आतिशबाजी रखी मिली। पुलिस ने अवैध रूप से रखी आतिशबाजी को कब्जे में लेकर एक युवक को हिरासत में ले लिया। उससे पूछताछ की जा रही है। पता चला है कि बोरियों में देशी अनार हैं।

सब्जी मंडी के निकट आतिशबाजी की दुकानों के 46 लाइसेंस बने हैं। इसके अलावा ठेलियों पर बड़ी मात्रा में बिना लाइसेंस के आतिशबाजी की बिक्री की जा रही है। नीवकरोरी, ज्योंता, खिमसेपुर, रठौरा बाजार में भी धड़ल्ले से आतिशबाजी की दुकानें सजी हैं।

अवैध रूप से आतिशबाजी बेचते गिरफ्तार

संकिसा : मेरापुर थाना क्षेत्र की चौकी अचरा में धनपाल पुत्र प्रकाश जाटव निवासी पिलखना अचरा में बिना लाइसेंस आतिशबाजी की बिक्री कर रहा था। चौकी इंचार्ज ने धनपाल को गिरफ्तार कर लिया। दारोगा दिनेश यादव ने बताया कि धनपाल का चालान विस्फोटक पदार्थ अधिनियम में किया जाएगा। - संसू

chat bot
आपका साथी