कहीं नारेबाजी के साथ तो कहीं सादगी से कराए नामांकन

जासं फर्रुखाबाद जिला पंचायत के लिए नामांकन के पहले दिन किसी ने नारेबाजी के साथ नामांकन दा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 11:04 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 11:04 PM (IST)
कहीं नारेबाजी के साथ तो कहीं सादगी से कराए नामांकन
कहीं नारेबाजी के साथ तो कहीं सादगी से कराए नामांकन

जासं, फर्रुखाबाद : जिला पंचायत के लिए नामांकन के पहले दिन किसी ने नारेबाजी के साथ नामांकन दाखिल किए तो कुछ प्रत्याशियों ने सादगी के साथ अपना नामांकन दाखिल किया।

शनिवार को भाजपा समर्थित कमालगंज प्रथम से अमित राजपूत, कमालगंज द्वितीय से रीना राठौर, कमालगंज पंचम से रोहिताश वर्मा, कमालगंज षष्ठम से रीता यादव, मोहम्मदाबाद प्रथम से क्रान्ति देवी, मोहम्मदाबाद चतुर्थ से महावीर राजपूत, मोहम्मदाबाद पंचम से अनुज राठौर के अलावा अंजू राजपूत, विनीता देवी, अनुराग सिंह, अवनीश शाक्य, दामोदर राजपूत, कुंवरजीत सिंह, वीरेंद्र कठेरिया, अंजना गंगवार, ज्योति गुप्ता, प्रवेश कोरी, उदयवीर शाक्य, अमरदीप दीक्षित, अशोक वर्मा, वीके गंगवार, सुशील राजपूत, राहुल शाक्य, सुषमा शाक्य, वदन सिंह लोधी, सीमा राजपूत, राजपाल सुमन, लक्ष्मी देवी, संतोष राजपूत, अंकिता राणा ने भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता, विधायक सुशील शाक्य, नागेंद्र सिंह राठौर, अमर सिंह खटिक व अन्य पार्टी नेताओं के साथ नारेबाजी के बीच नामांकन किया। वहीं सपा के पूर्वमहानगर अध्यक्ष व निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य विजय यादव ने सादगी के साथ नामांकन दाखिल किया। भाजपा नेता को कतार में खड़ा देख सिपाहियों ने दी प्रवेश की इजाजत

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : शहर कोतवाली प्रभारी वेदप्रकाश पांडेय सुबह से ही बढ़पुर ब्लाक के सामने फोर्स के साथ डट गए थे। उन्होंने हमराह सिपाहियों को नामांकन पत्र देखकर ही प्रत्याशियों व उनके प्रस्ताव को अंदर भेजने का निर्देश दिया। अधिकतर प्रत्याशियों के नामांकनपत्र गेट पर ही चेक किए गए। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भूदेव सिंह राजपूत अपने पुत्र तरुण देव राजपूत का नामांकन कराने आए थे। वह लाइन में खड़े हो गए। तभी हमराह सिपाहियों की नजर उन पर पड़ी। उन्हें तत्काल ब्लाक के अंदर जाने दिया गया। ब्लाक परिसर में भी शाम तक काफी भीड़ रही। कुछ प्रत्याशियों के समर्थक भी दोपहर बाद अंदर पहुंचने में सफल हो गए। उन्हें बाद में बाहर निकाला गया।

chat bot
आपका साथी