ट्रैक्टर व नाव में बैठकर बाढ़ ग्रस्त गांव में पहुंचे डीएम

संवाद सूत्र, शमसाबाद : जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को बाढ़ ग्रस्त गांव सुल्तानगंज खरेट

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Aug 2017 03:00 AM (IST) Updated:Sun, 20 Aug 2017 03:00 AM (IST)
ट्रैक्टर व नाव में बैठकर बाढ़ ग्रस्त गांव में पहुंचे डीएम
ट्रैक्टर व नाव में बैठकर बाढ़ ग्रस्त गांव में पहुंचे डीएम

संवाद सूत्र, शमसाबाद : जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को बाढ़ ग्रस्त गांव सुल्तानगंज खरेटा में पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। रास्ता न होने से ट्रैक्टर में बैठकर गंगा तट पहुंचे। वहां से नाव के जरिये बाढ़ग्रस्त कमथरी पहुंचे। इस दौरान दो बार नाव गंगा में फंस गयी। ग्रामीणों ने धक्का मारकर नाव को आगे बढ़ाया।

जिलाधिकारी र¨वद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दयानंद मिश्र गांव सुल्तानगंज खरेटा पहुंचे। ग्रामीणों ने गंगा में पुलिया बनवाने व गांव में रास्ता बनवाने की मांग की। गांव कमथरी में बाढ़ का पानी भर जाने व नाव के अलावा आवागमन का कोई साधन न होने पर ग्रामीणों को ग्राम सभा की भूमि पर बसाने का निर्देश तहसीलदार गजेंद्र ¨सह को दिया। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के अन्य जगह मकान बने हैं, उनके अलावा अन्य लोगों को मकान बनाने के लिए जगह मिलेगी। वहां रहकर अपनी खेती यहां कर सकते हैं। अगर रात में कोई समस्या आती है तो उसका तुरंत निस्तारण नहीं हो सकता, क्योंकि आवागमन के लिए कोई रास्ता नहीं है। ग्रामीणों ने गंगा में पुलिया बनवाए जाने और गांव सुल्तानगंज खरेटा में रास्ता बनवाने की मांग की। इसके बाद दोनों अधिकारी ट्रैक्टर पर बैठकर गंगा तट तक पहुंचे। वहां से नाव द्वारा गांव कमथरी पहुंचे और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा वितरित की जा रही दवाओं को देखा। ग्रामीणों ने पांच माह से कोटेदार द्वारा राशन उपलब्ध न कराए जाने की शिकायत की। डीएम ने मौजूद सप्लाई इंस्पेक्टर से जांच कराकर दोषी कोटेदार के खिलाफ निलंबन का निर्देश दिया। खरेटा में 15 दिन में रास्ते पर मिट्टी डालकर खड़ंजा बनवाने के निर्देश खंड विकास अधिकारी कमलेश कुमार को दिए। उन्होंने कहा कि वह 15 दिन बाद फिर आएंगे। तब तक रास्ता बनी होनी चाहिए अन्यथा कार्रवाई होगी। कमथरी जाते समय गंगा में दो जगह नाव रास्ते में फंसी। ग्रामीणों ने धक्का मारकर गांव को निकाला। तहसीलदार गजेंद्र ¨सह व थानाध्यक्ष मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी