सीरत कमेटी दो फाड़, अलग-अलग कार्यकारिणी घोषित की

हर साल शहर में बारह वफात पर जुलूसे मोहम्मदी का आयोजन करने वाली मुस्लिमों की पुरानी संस्था सीरत कमेटी की नई कार्यकारिणी के गठन को रविवार को मस्जिद काजी साहब में बुलाई गई बैठक के दौरान दो पक्षों में चुनाव और सर्वसम्मति से पदाधिकारियों के चयन पर मतभिन्नता को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी कार्यारिणी घोषित कर दी। इसके चलते अब जुलूसे मोहम्मदी को लेकर भ्रम की स्थिति बन गई है। हालांकि अभी बीच के लोग सुलह का प्रयास कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Oct 2019 11:03 PM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 06:03 AM (IST)
सीरत कमेटी दो फाड़, अलग-अलग कार्यकारिणी घोषित की
सीरत कमेटी दो फाड़, अलग-अलग कार्यकारिणी घोषित की

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : हर साल शहर में बारह वफात पर जुलूसे मोहम्मदी का आयोजन करने वाली मुस्लिमों की पुरानी संस्था सीरत कमेटी की नई कार्यकारिणी के गठन को रविवार को मस्जिद काजी साहब में बुलाई गई। इस दौरान दो पक्षों में चुनाव और सर्वसम्मति से पदाधिकारियों के चयन पर मतभिन्नता को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी कार्यकारिणी घोषित कर दी।

कार्यकाल पूर्ण कर चुकी सीरत कमेटी की पुरानी कार्यकारिणी को विगत 29 सितंबर को हाजियों के सम्मान समारोह के बाद भंग कर दिया गया था। नई कार्यकारिणी के गठन को पांच कनविनर नामित किए गए। नई कार्यकारिणी के गठन को रविवार को मस्जिद काजी साहब में बैठक के दौरान पूर्व सचिव नफीस हुसैन व उनके समर्थकों ने पदाधिकारियों के चयन को चुनाव कराने की मांग रख दी। इस कनविनर कमेटी ने परंपरा का हवाला देते हुए पुरानी व्यवस्था के तहत ही कार्यकारिणी गठित करने की बात कही। इस पर विवाद बढ़ गया। हंगामे के बीच एक पक्ष ने बैठक का बहिष्कार कर दिया। मौलाना शमशाद चतुर्वेदी ने बहिष्कार में शामिल जिम्मेदार लोगों को बुलाकर एक बार फिर सुलह और बीच का रास्ता निकालने की असफल कोशिश की। इसके बाद एक पक्ष ने मोहल्ला छावनी में गुलजार अहमद खां के आवास पर बैठक कर अपनी कार्यकारिणी घोषित करदी। इसके कुछ ही देर बाद दूसरे पक्ष ने भी मस्जिद काजी साहब से अपनी कार्यकारिणी जारी कर दी। पंद्रह साल से कमेटी का नवीनीकरण नहीं

आगामी आगामी 10 नवंबर को बारह वफात के जुलूस व जलसे का आयोजन होना है। अब जुलूस कौन सी कमेटी निकालेगी, इसको लेकर भ्रम की स्थिति बन गई है। हकीकत यह है कि सीरत कमेटी के पंजीकरण का विगत 15 वर्षों से नवीनीकरण ही नहीं हुआ है। अंतिम नवीनीकरण पूर्व सचिव मोहम्मद हसीन का नाम है। यह हैं जवाबी कमेटियों के पदाधिकारी

पद - पक्ष-1 - पक्ष-2

सदर - निसार अहमद मुन्ना - शराफत खां भोले

सेक्रेट्री - गुलजार खां - जुबैर अंसारी

कोषाध्यक्ष - इरशाद अंसारी - शफीक हुसैन खां

chat bot
आपका साथी