सर्वोदय व भाकियू नेताओं ने हवन में डाली आहुतियां

संवाद सहयोगी अमृतपुर गांव सबलपुर में 125 एकड़ भूमि की पैमाइश का विरोध कर रहे ग्रामीण

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 08:13 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 08:13 PM (IST)
सर्वोदय व भाकियू नेताओं ने हवन में डाली आहुतियां
सर्वोदय व भाकियू नेताओं ने हवन में डाली आहुतियां

संवाद सहयोगी, अमृतपुर : गांव सबलपुर में 125 एकड़ भूमि की पैमाइश का विरोध कर रहे ग्रामीण धरने पर बैठे हैं। सर्वोदय मंडल व भाकियू नेताओं ने भूमि के कब्जेदारों के साथ अधिकारियों की बुद्धि शुद्धि के लिए हवन कर आहुतियां डालीं। भाकियू ने बदायूं मार्ग पर 11 दिसंबर को महापंचायत की घोषणा की। उन्होंने ग्रामीणों को भूमि देने व फर्जी पट्टे करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होने तक आंदोलन की चेतावनी दी।

अमृतपुर क्षेत्र के गांव सबलपुर की 125 एकड़ भूमि पर 68 ग्रामीणों को फर्जी आवंटित कर आर 6 में दर्ज करने का मामला प्रकाश में आया, तो डीएम ने सीडीओ की अध्यक्षता में टीम गठित कर जांच सौंप दी और एसडीएम के पेशकार को निलंबित कर तहसीलदार को मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए।तहसीलदार संतोष कुमार कुशवाह ने सहायक रजिस्ट्रार कानूनगो से मुकदमा दर्ज करा दिया। राजस्व टीम वन विभाग की टीम के साथ भूमि की पैमाइश करने गई तो ग्रामीणों व महिलाओं ने राजस्व टीम से जरीब छीन ली। जिससे भूमि की पैमाइश नहीं हो सकी। ग्रामीण परिवार के साथ खेतों में तंबू लगाकर डेरा जमाए हैं। गुरुवार को सर्वोदय मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह व भाकियू के मंडल उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा ने कब्जेदारों के साथ हवन कर अधिकारियों की बुद्धि शुद्धि को आहुतियां डालीं। प्रभाकांत मिश्रा ने कहा कि भूमि के फर्जी पट्टे किसानों ने नहीं किए हैं। फर्जी पट्टे आवंटित करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है। 11 दिसंबर को बदायूं मार्ग पर भाकियू की महापंचयत करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को भूमि दिलाने व दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर बदायूं मार्ग पर तंबू लगाकर अनशन करेंगे।

chat bot
आपका साथी