मुख्य खबर) सरदार पटेल) आसमान में गूंजा सरदार पटेल का जयकारा

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : सरदार पटेल युवा मंच व सरदार पटेल युवा वाहिनी की ओर से अलग-

By JagranEdited By: Publish:Wed, 31 Oct 2018 11:48 PM (IST) Updated:Wed, 31 Oct 2018 11:48 PM (IST)
मुख्य खबर) सरदार पटेल) आसमान में गूंजा सरदार पटेल का जयकारा
मुख्य खबर) सरदार पटेल) आसमान में गूंजा सरदार पटेल का जयकारा

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : सरदार पटेल युवा मंच व सरदार पटेल युवा वाहिनी की ओर से अलग-अलग स्थानों से बुधवार को शोभायात्राएं निकाली गयीं। इसमें शामिल लोग लौह पुरुष के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे। डीजे पर भक्ति गीत बज रहे थे। बच्चों ने भी भक्तिगीत गाकर समां बांध दिया। सरदार पटेल व भारत माता की झांकी आकर्षण का केंद्र रही।

युवा मंच की ओर से आवास विकास कालोनी से शुरू हुई शोभायात्रा में सांसद मुकेश राजपूत, विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार भी मौजूद रहे। मंच के अध्यक्ष मोनू कटियार, डा. जितेंद्र कटियार, गौरव कटियार, गोपाल कटियार आदि की अगुवाई में यात्रा पटेल पार्क के लिए रवाना हुई। डीजे पर भक्तिगीत बज रहे थे, जिस पर युवा झूम रहे थे। बढ़पुर स्थित गेस्ट हाउस में गोष्ठी का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए। वहीं सरदार पटेल युवा वाहिनी की ओर से अध्यक्ष शरद कटियार की अगुवाई में डीएन कालेज से शोभायात्रा शुरू हुई। शोभायात्रा का जगह-जगह फूल बरसा कर स्वागत किया गया। हर्षवर्धन कटियार आदि ने लोगों को संबोधित किया। सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन के बारे में जानकारी दी। अंशुल कटियार, अनुज कटियार, ¨रकू कटियार, डा. संजय कटियार, संदीप कनौजिया, गुरदीप कटियार आदि मौजूद रहे। पटेल पार्क में कार्यक्रम का समापन किया गया। अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा की ओर से जिलाध्यक्ष डा. अमूल्य गंगवार, महामंत्री जनार्दन गंगवार की अध्यक्षता में मदारबाड़ी स्थित एक अस्पताल में बैठक हुई। जिसमें सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। अति पिछड़ा वर्ग विकास मंच की बैठक महामंत्री के आवास टिलिया अहमद बीबीगंज में संपन्न हुई। जिसमें सरदार पटेल व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी को याद किया गया। अध्यक्षता जीएल श्रीवास्तव ने की। श्रीराम सविता, विशुनदयाल, रामऔतार आदि ने विचार व्यक्त किए। जनतंत्र क्रांतिकारी मोर्चा के अध्यक्ष उत्तम कुमार मिश्र ने स्टेट बैंक रोड स्थित एक सभागार में बैठक कर पटेल को याद किया। डा. श्रीकृष्ण गुप्ता, प्रमोद कुमार पांडेय आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी