आरक्षण व टिकट प्रणाली दूसरे दिन भी ठप रही, बढ़ी परेशानी

संवाद सहयोगी, कायमगंज : जलनिगम की खोदाई से रेलवे रोड पर बीएसएनएल का केबल कटने से रेलवे

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 10:58 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 10:58 PM (IST)
आरक्षण व टिकट प्रणाली दूसरे दिन भी ठप रही, बढ़ी परेशानी
आरक्षण व टिकट प्रणाली दूसरे दिन भी ठप रही, बढ़ी परेशानी

संवाद सहयोगी, कायमगंज :

जलनिगम की खोदाई से रेलवे रोड पर बीएसएनएल का केबल कटने से रेलवे स्टेशन पर आरक्षण व टिकट प्रणाली ठप हो गई। दैनिक टिकट सेवा भी बाधित होने से रविवार को पुराने सिस्टम वाले पीसीटी (पेपर कार्ड टिकट) बांटे गए। इससे यात्रियों को लंबी लाइन लगाकर इंतजार करना पड़ा।

गौरतलब है कि नगर क्षेत्र में पाइप लाइन डालने के लिए हुई सड़क खोदाई के दौरान चार दिन पहले रेलवे रोड पर कोतवाली के निकट बीएसएनएल का केबल कट गया था। इससे वहां से रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली बीएसएनएल का केबल से जुड़े सभी टेलीफोन व ब्राडबैंड कनेक्शन ठप हो गए। रेलवे स्टेशन पर तो ट्रेनों की आरक्षण सेवा ठप हो गई, साथ ही कायमगंज व शमसाबाद रेलवे स्टेशनों की ऑनलाइन कंप्यूटरीकृत टिकट प्रणाली भी फेल हो गई। सिस्टम में 72 घंटे तक मेमोरी फीड बनी रहती है। इससे तीन दिनों तक तो कंप्यूटरीकृत टिकट बंटते रहे, लेकिन रविवार को यह सेवा पूरी तरह ठप हो गई। हालांकि टेलीफोन लाइनमैन किशनपाल, अशोक व संजीव ने फाल्ट तो ढूंढ लिया, लेकिन करीब आठ सौ मीटर लंबी कीमती कॉपर केबल चोरी होने से लाइन दुरुस्त नहीं हो सकी। रेलवे की समस्या के मद्देनजर दूरसंचार विभाग के प्रभारी एसडीओ बृजेश कुमार ने भूमिगत के बजाय रविवार को पोल पर केबल लगवाकर टेलीफोन लाइन दुरुस्त करा दी। रेलवे के मुताबिक अभी तक उनका सिस्टम नहीं चला है। रेलवे वाणिज्य विभाग के कन्हैयालाल व जगेंद्र ¨सह पुरानी प्रणाली के पेपर कार्ड टिकटों से जूझ रहे थे। इसमें उन्हें व यात्रियों को परेशानी व असुविधा हो रही थी। वाणिज्य अधीक्षक ने बताया कि सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए रेलवे की टीम बुलाई गई है।

chat bot
आपका साथी