नगर निकायों में अब सोमवार को जनसुनवाई ‘संभव’

नगर निकायों में अब सोमवार को जनसुनवाई च्संभवज्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Jun 2022 08:13 PM (IST) Updated:Sun, 26 Jun 2022 08:13 PM (IST)
नगर निकायों में अब सोमवार को जनसुनवाई ‘संभव’
नगर निकायों में अब सोमवार को जनसुनवाई ‘संभव’

नगर निकायों में अब सोमवार को जनसुनवाई ‘संभव’

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : नगर निकायों में सोमवार को सभी अधिशासी अधिकारी सुबह दस बजे से नागरिकों की समस्याओं की जनसुनवाई करेंगे। जनशिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता से अधिकारियों के कार्यों का मूल्यांकन होगा और इसके लिए अधिकारियों की रैंकिंग व जिम्मेदारी भी तय की जाएगी।

जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने इस संबंध में दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। शासन की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि इस सिस्टमैटिक एडमिनिस्ट्रेटिव मैकेनिज्म ब्रिंग हैप्पीनेस एंड वैल्यू (संभव) कार्यक्रम में सुनिश्चित किया जाए कि इसमें लोगों की शिकायतों का त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो। यदि किसी समस्या का समाधान संबंधित नगर पालिका या नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी स्तर पर नहीं हो पाता, तो माह के प्रथम बुधवार को स्वयं नगर विकास मंत्री द्वारा ऐसे मामलों को सुना जाएगा।

chat bot
आपका साथी