जलभराव से तंग लोगों का टूटा सब्र, नारेबाजी कर लगाया जाम

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद जलनिकासी न होने के कारण करीब एक महीने से जलभराव की समस्या

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 07:27 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 07:27 PM (IST)
जलभराव से तंग लोगों का टूटा सब्र, नारेबाजी कर लगाया जाम
जलभराव से तंग लोगों का टूटा सब्र, नारेबाजी कर लगाया जाम

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : जलनिकासी न होने के कारण करीब एक महीने से जलभराव की समस्या से जूझ रहे मोहल्ले के लोगों का सब्र का पैमाना छलक पड़ा। सुबह से ही लोगों ने मसेनी मार्ग को जाम करते हुए हंगामा कर नगर पालिका के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। जाम खुलवाने पहुंची पुलिस की लोगों ने एक नहीं सुनीं।

नेकपुर कला में एसआर कोल्ड स्टोरेज के पास खाली पड़ी जमीन पर भराव कर दिया गया। इससे मोहल्ले की जलनिकासी व्यवस्था ठप हो गई। इससे एक महीने से मोहल्ले में जलभराव था। लोगों को अपने घरों तक पहुंचने में खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या से परेशान मोहल्ले के लोगों ने बुधवार सुबह ही मसेनी मार्ग पर जाम लगा दिया और हंगामा करना शुरू कर दिया। करीब आधे घंटे बाद जाम खुलवाने पहुंचे फतेहगढ़ कोतवाल जयप्रकाश पाल ने लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन किसी ने उनकी एक नहीं सुनी। इस पर कोतवाल ने मामले की जानकारी नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रवींद्र कुमार को दी। उसके बाद नगर पालिका से बुलडोजर भेजा गया और नाले की खोदाई शुरू कराई गई। बस्ती के लोगों ने कहा कि करीब एक महीने से वह लोग समस्या से जूझ रहे थे। जलभराव से कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं और कई लोग बीमार भी पड़ गए। शिकायतों के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। इस दौरान मोहल्ले के अरविद, मनोज कुमार, राकेश कुमार, रामू, संजीव आदि मौजूद रहे। खाली जमीन पर निर्माण और भराव होने के कारण जलनिकासी की व्यवस्था प्रभावित हो गई थी। इस कारण समस्या आ रही थी। जैसे ही सूचना आई, वैसे ही समस्या का समाधान करवा दिया गया है। जल्द ही पक्का नाला तैयार करवाकर स्थाई समाधान करवा दिया जाएगा।

रवींद्र कुमार, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, फर्रुखाबाद

chat bot
आपका साथी