अब पांच सौ बेड का बनेगा एल-1 हॉस्पिटल

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में डेढ़ लाख बेड की व्यवस्था क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Jun 2020 06:14 PM (IST) Updated:Sun, 28 Jun 2020 06:14 PM (IST)
अब पांच सौ बेड का बनेगा एल-1 हॉस्पिटल
अब पांच सौ बेड का बनेगा एल-1 हॉस्पिटल

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में डेढ़ लाख बेड की व्यवस्था करने के आदेश दिए हैं। इसी के चलते जिले में पांच सौ बेड का एल-1 अस्पताल बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। हालांकि एल-1 अटैच डॉ. अनार सिंह आयुर्वेदिक कालेज हास्पिटल 100 बेड का बनाया गया है। अब चार सौ और बेड की आवश्यकता है। बताया जा रहा है कि तीन बीएएमएस कालेज, नवोदय विद्यालय में 100-100 बेड डलवाने की रूपरेखा बनाई जा रही है, लेकिन स्टाफ के अभाव में यह व्यवस्था कैसे परवान चढ़ेगी, यह संभव नहीं दिखाई दे रहा है।

दिन पर दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने पर स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने पांच सौ बेड का एल-1 अस्पताल बनाने के निर्देश दिए तो तैयारी शुरू कर दी गई। स्टाफ की कमी को देखते हुए एक ही जगह पर पांच सौ बेड का एल-1 अस्पताल बनाने को कहा गया है। हालांकि अभी तक विभाग को ऐसी जगह नहीं मिल सकी है, जहां पर अस्पताल बनाया जा सके। वैसे तीन बीएएमएस कॉलेज और नवोदय विद्यालय देखे गए हैं। उधर स्वास्थ्य विभाग के पास पर्याप्त चिकित्सक, फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स और सफाई कर्मी नहीं हैं। जिस पर पांच सौ बेड के अस्पताल बनाने में समस्या आ सकती है। कानपुर मंडल की संयुक्त निदेशक डॉ. सरोज बाला ने बताया कि एक ही जगह पर पांच बेड के अस्पताल बनाने के लिए जगह तलाशी जा रही है। उन्होंने बताया कि तीन कालेज और विद्यालय चिह्नित गए गए हैं।

chat bot
आपका साथी