भाजपा कार्यालय का नहीं खुला ताला, फरियादी लौटे

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा ने गत माह कादरीगेट स्थित

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Jun 2018 06:10 PM (IST) Updated:Thu, 07 Jun 2018 06:10 PM (IST)
भाजपा कार्यालय का नहीं खुला ताला, फरियादी लौटे
भाजपा कार्यालय का नहीं खुला ताला, फरियादी लौटे

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा ने गत माह कादरीगेट स्थित जिला कार्यालय में जनता दरबार लगाना शुरू किया था। जिसमें वरिष्ठ पदाधिकारियों की ड्यूटी लगायी गई है। गुरुवार को भी तीन नेताओं को वहां बैठना था, लेकिन दोपहर को एक कार्यकर्ता वहां पहुंचा तो पता लगा कि कार्यालय की चाबी नहीं है। फरियादी लौट चुके हैं।

तय कार्यक्रम के अनुसार पूर्व ब्लाक प्रमुख भास्कर दत्त द्विवेदी, जिला महामंत्री विमल कटियार व मंत्री गो¨वद शाक्य को कार्यालय में बैठकर समस्याएं सुननी थीं। यह लोग वहां नहीं पहुंचे। शिकायतें लेकर आए कई लोग वापस लौट गए। दोपहर को आईटी सेल के कार्यकर्ता अग्नि प्रताप ¨सह कार्यालय पहुंचे तो वहां ताला पड़ा था। उन्होंने जिला महामंत्री विमल कटियार को फोन कर कहा कि कार्यालय का ताला बंद है और चाबी भी नहीं मिल रही है। महामंत्री ने उन्हें बताया कि वह रेटगंज में धरने पर बैठे हैं। कुछ देर रुककर वह भी वापस लौट गए। भाजपा जिलाध्यक्ष सत्यपाल ¨सह ने बताया कि वह जिले से बाहर हैं। कार्यालय में पार्टी के विस्तारक धीरेंद्र रुकते हैं। वह भी किसी काम से चले गए। कार्यालय का ताला न खुलने की जानकारी उन्हें मिली थी।

chat bot
आपका साथी