होली पर अधिकांश ट्रेनें हुईं फुल, घर जाने को यात्री काट रहे चक्कर

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद कासगंज कानपुर के लिए चली पैसेंजर ट्रेनों में भले ही अभी अपेक्ष्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Mar 2021 06:43 PM (IST) Updated:Fri, 19 Mar 2021 06:43 PM (IST)
होली पर अधिकांश ट्रेनें हुईं फुल, घर जाने को यात्री काट रहे चक्कर
होली पर अधिकांश ट्रेनें हुईं फुल, घर जाने को यात्री काट रहे चक्कर

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : कासगंज, कानपुर के लिए चली पैसेंजर ट्रेनों में भले ही अभी अपेक्षाकृत यात्री नहीं मिल रहे हैं, लेकिन होली के त्योहार की वजह से लंबी दूरी की सभी ट्रेनों में रिजर्वेशन फुल हो गया है। हालात यह हैं कि यात्री रिजर्वेशन के लिए चक्कर काट रहे हैं। तत्काल रिजर्वेशन के लिए दलाल भी सक्रिय हैं।

लॉकडाउन में ढील के बाद रेलवे कुछ स्पेशल ट्रेनें चला रही है। जिनमें रिजर्वेशन से ही यात्रा संभव है। कानपुर व कासगंज के लिए चल रही पैसेंजर ट्रेनों में रिजर्वेशन की बंदिश तो नहीं है, लेकिन किराया एक्सप्रेस ट्रेन का लग रहा है। इन ट्रेनों में अभी अपेक्षाकृत सवारियां नहीं मिल रही हैं, लेकिन होली की वजह से लंबी दूरी की सभी ट्रेनें फुल हो गईं। भिवानी-कानपुर व कानपुर-भिवानी कालिदी एक्सप्रेस ट्रेन में अगले 20 दिन तक कोई रिजर्वेशन नहीं है। कानपुर से मथुरा की ओर जाने वाली ट्रेनों में भी रिजर्वेशन फुल है। इसके अलावा बांद्रा, गोरखपुर, जयपुर आदि के लिए चलने वाली ट्रेनें भी पूरी तरह फुल हैं। छपरा-मथुरा व छपरा-फर्रुखाबाद ट्रेनों में भी रिजर्वेशन पूरा है। त्योहार पर घर जाने के लिए यात्री तत्काल टिकट की जुगाड़ में लगे हैं। इसके लिए दलाल भी सक्रिय हैं। वाणिज्य अधीक्षक सीपी पटेल ने बताया कि सभी ट्रेनों में रिजर्वेशन फुल है।

chat bot
आपका साथी