गंगानगर में चेकिग करने वाले जेई का तबादला

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद बढ़ते लाइनलॉस पर अंकुश लगाने के लिए शासन के निर्देश के बाद

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Oct 2020 06:26 PM (IST) Updated:Sun, 04 Oct 2020 05:09 AM (IST)
गंगानगर में चेकिग करने वाले जेई का तबादला
गंगानगर में चेकिग करने वाले जेई का तबादला

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : बढ़ते लाइनलॉस पर अंकुश लगाने के लिए शासन के निर्देश के बाद अवर अभियंता ने बिजली चोरों के खिलाफ अभियान चलाया, उसके बाद जेई को क्षेत्र से हटा दिया गया। जेई के तबादला करने से साथी अवर अभियंताओं ने गुस्सा जताते हुए आंदोलन की चेतावनी दी।

लकूला उपकेंद्र पर तैनात अवर अभियंता राघवराम पांडेय ने शहर की गंगानगर कालोनी में कुछ दिन पूर्व चेकिग अभियान चलाया था। इस दौरान एक सैकड़ा से अधिक लोगों के यहां बिजली चोरी पकड़ी गई। सत्ता पक्ष के एक जनप्रतिनिधि ने बिजली चोरी में कोई कार्रवाई नहीं करने का दबाव बनाया तो अवर अभियंता ने इन्कार कर दिया। उसके बाद अधीक्षण अभियंता राकेश वर्मा ने जेई राघवराम पांडेय का तबादला शमसाबाद उपकेंद्र पर कर दिया। पांचालघाट उपकेंद्र पर तैनात अवर अभियंता अजय बाबू को कार्यभार सौंपने के आदेश दिए। मामले की जानकारी होने पर जनपद के सभी अवर अभियंता व उपखंड अधिकारी अधीक्षण अभियंता के कार्यालय पहुंच गए और तबादले का विरोध कर आदेश वापस लेने की मांग की। विद्युत कर्मियों ने चेतावनी दी कि तबादला आदेश वापस न लिया गया तो वह काम बंद कर देंगे। उपखंड अधिकारी जितेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि शहरी क्षेत्र में लाइनलॉस अधिक है। कम करने के लिए अभियान चलाया जाता है तो सत्ता पक्ष के ही लोग सामने आ जाते हैं।

chat bot
आपका साथी