'सौभाग्य' से बढ़ी बिजली चोरी, तो कहीं रोशनी के लाले

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : केंद्र सरकार की सौभाग्य योजना के तहत घर-घर कनेक्शन देकर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Dec 2018 06:38 PM (IST) Updated:Sat, 22 Dec 2018 06:38 PM (IST)
'सौभाग्य' से बढ़ी बिजली चोरी, तो कहीं रोशनी के लाले
'सौभाग्य' से बढ़ी बिजली चोरी, तो कहीं रोशनी के लाले

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : केंद्र सरकार की सौभाग्य योजना के तहत घर-घर कनेक्शन देकर बिजली चोरी पर अंकुश लगाने की कवायद चल रही है। वहीं करोड़ों का ठेका लिए कार्यदायी संस्थाओं की मनमानी के चलते बिजली चोरी बढ़ती जा रही है। हालात यह हैं कि फर्मों के कर्मचारी कनेक्शन देकर केबल जोड़ते ही नहीं हैं। इससे कटिया डालकर घर रोशन हैं तो कहीं केबल जुड़ने के इंतजार में महीनों से रोशनी के लाले हैं। मीटर सी¨लग प्रमाणपत्र न बांटे जाने से उपभोक्ताओं को अपने कनेक्शन नंबर की भी जानकारी नहीं है।

मॉनीट¨रग के अभाव में कार्यदायी संस्थाओं के कर्मचारियों ने सौभाग्य योजना को अनियमितताओं से भर दिया। इसके बाद भी अफसरों ने जिला सौभाग्यशाली घोषित कर शासन को रिपोर्ट भी भेज दी। शहर से निकटवर्ती गांव चौरसिया, मझोला, गुलाल नगला, टीका नगला, टीका नगला, छोटी व बड़ी बरौन, आकलगंज, मिलकिया, हर¨सहपुर, तुर्कीपुर, रसीदपुर आदि गांवों में सौभाग्य के अधिकांश कनेक्शन खंभे से जोड़े ही नहीं गए। इससे काफी लोग तो अलग से केबल डालकर बिजली का इस्तेमाल करने लगे। वहीं कार्रवाई के भय से कुछ गरीब कनेक्शन जुड़ने का इंतजार कर रहे। इससे महीनों गुजरने के बावजूद इन्हें रोशनी के लाले हैं। कनेक्शनधारकों को मीटर सी¨लग प्रमाणपत्र न मिलने से उन्हें अपना कनेक्शन नंबर भी नहीं पता। अधिशासी अभियंता ग्रामीण रमेश चंद्रा ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी।

chat bot
आपका साथी