सीएसए में बिलोच और तमिलों को भी शामिल करें

पूर्व विदेश मंत्री व कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने एआइएमआइएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान का नाम लिए बिना कहा 100 करोड़ के सामने 15 करोड़ भारी पड़ने की बात कहने वाली हरकत को बचकाना कहना भी बच्चों का अपमान होगा। इसे तो जानवराना कहा जाना चाहिए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Feb 2020 07:37 PM (IST) Updated:Sun, 23 Feb 2020 06:04 AM (IST)
सीएसए में बिलोच और तमिलों को भी शामिल करें
सीएसए में बिलोच और तमिलों को भी शामिल करें

संवाद सहयोगी, कायमगंज : पैतृक गांव पितौर पहुंचे पूर्व विदेश मंत्री व कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने शनिवार को पत्रकारों से वार्ता के दौरान सीएए विवाद पर खुल कर विचार रखे। उन्होंने कहा कि शाहीन बाग मैं बैठे लोगों से सरकार को बात करनी चाहिए। यदि वहां कोई देश विरोधी नारेबाजी या गतिविधि हो रही है तो कार्रवाई करें, लेकिन यदि मांग जायज हो तो उसे मानना चाहिए।

अपने पैतृक निवास ग्राम पितौरा में पत्रकारों से वार्ता के दौरान सलमान खुर्शीद ने कहा कि संविधान में आजादी का उल्लेख है। शाहीन बाग में धार्मिक आजादी, पिछड़ेपन से आजादी मांगी जा रही है। सरकार उनसे पूछना चाहिए कि वह क्या चाहते हैं। यदि कोई भारत से आजादी मांग रहा हो, उसे जेल भेजें, लेकिन जो भुखमरी व पिछड़ेपन से आजादी मांगे, उसे तो गले से लगाओ। उन्होंने कहा कि सीएए का विरोध इसमें धर्म के आधार पर भेद-भाव को लेकर है। इसमें इसमें सभी पड़ोसी देशों के सभी धर्मों के पीड़ितों को भारत में आने की छूट मिलनी चाहिए। चाहे वह हिदू हो, सिख हो, जैन हो, ईसाई हो, बिलोच हो या लंकाई तमिल। एआइएमआइएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान का नाम लिए बिना उनके बयान को बचकाना ही नहीं जानवराना करार दिया। सलमान आज गांव करथिया जाएंगे

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : पूर्व विदेश मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद रविवार को गांव करथिया में पिछले दिनों सिरफिरे के घर में बंधक बनाए गए बच्चों से मिलेंगे। वह पार्टी के अन्य कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय कटियार ने बताया कि पूर्व विदेश मंत्री सुबह साढ़े 10 बजे आ जाएंगे। वह मोहल्ला कटरा बख्शी व नीवाचुअत में तीन जगह जाएंगे। इसके बाद फतेहगढ़ के नगलादीना स्थित पार्टी कार्यालय में पहुंचेंगे। अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद दोपहर को गांव पतौंजा में आयोजित किसान जनजागरण अभियान की नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे। दो बजे गांव करथिया पहुंचेंगे।

chat bot
आपका साथी