सख्ती के बावजूद धड़ल्ले से चल रहे छपाई कारखाने

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : कुंभ व पांचालघाट पर रामनगरिया से पहले हुई सख्ती के बावजूद श्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jan 2019 10:23 PM (IST) Updated:Wed, 09 Jan 2019 10:23 PM (IST)
सख्ती के बावजूद धड़ल्ले से चल रहे छपाई कारखाने
सख्ती के बावजूद धड़ल्ले से चल रहे छपाई कारखाने

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : कुंभ व पांचालघाट पर रामनगरिया से पहले हुई सख्ती के बावजूद शहर में कपड़ा छपाई कारखाने चालू हैं। एक कारखाना संचालक से विवाद व श्रमिकों के सड़क पर उतरने के बाद से प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कानपुर की टीम व जिले के अधिकारी बैकफुट पर आ गए हैं। नतीजतन बुधवार को बिजली कनेक्शन कटे होने के बावजूद कुछ कारखानों में जनरेटर चलाकर काम हुआ। बिना चिह्नांकन वाले कारखाने तो धड़ल्ले से चल रहे हैं।

सिटी मजिस्ट्रेट के निर्देशन में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कानपुर की टीम ने गत सप्ताह कपड़ा छपाई कारखानों पर शिकंजा कस दिया था। 35 से अधिक कारखानों के बिजली कनेक्शन काट दिए गए। दर्जनों कारखानों के जनरेटर व कमरे सील किए गए। इसी बीच एक कारखाना संचालक से टीम का विवाद हो गया था। कारखानों के श्रमिक भी सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर चुके हैं। जिसके चलते इस अभियान में जुटे अधिकारी बैकफुट पर आ गए हैं। चार दिन से टीम जांच करने नहीं निकली। इसी के चलते कुछ कारखानों में जनरेटर से काम हुआ। मोहल्ला श्याम नगर के निकट धड़ल्ले से कपड़ा छपाई चल रही है। नालियों में रंगीन पानी भी जा रहा है। विदित है कि श्याम नगर सहित दर्जनों कारखाने ऐसे हैं जो अभी तक प्रदूषण बोर्ड की सूची में शामिल नहीं हैं, जिससे इन कारखाना मालिकों की मौज है। यह लोग कपड़ा छापने का आर्डर ले रहे हैं और इनके यहां काम भी चल रहा है। आज से लागू होगी पूर्णकालिक बंदी

15 जनवरी को प्रयागराज कुंभ में मकर संक्रांति का पहला स्नान होगा। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कानपुर ने प्रत्येक स्नान पर्व से चार दिन पहले कारखानों की पूर्ण बंदी करने का नोटिस पहले ही दे रखा है। जिसके तहत 10 जनवरी से 15 जनवरी तक पूरी तरह बंदी रहेगी। गंगा स्नान पर्व

15 जनवरी - मकर संक्रांति

21 जनवरी - पौष पूर्णिमा

04 फरवरी - मौनी अमावस्या

10 फरवरी - बसंत पंचमी

19 फरवरी - माघी पूर्णिमा

04 मार्च - महाशिवरात्रि

(इन स्नान पर्वों से चार दिन पहले छपाई कारखानों में पूर्ण बंदी लागू होगी)

chat bot
आपका साथी