मिट्टंी भरी ट्रैक्टर ट्रालियां पकड़ने पर राजस्व निरीक्षक से भिड़े प्रधानपति व समर्थक

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद अवैध खनन कर जा रहीं मिट्टी से भरी तीन ट्रैक्टर ट्रालियां राजस्व

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 11:36 PM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 11:36 PM (IST)
मिट्टंी भरी ट्रैक्टर ट्रालियां पकड़ने पर राजस्व निरीक्षक से भिड़े प्रधानपति व समर्थक
मिट्टंी भरी ट्रैक्टर ट्रालियां पकड़ने पर राजस्व निरीक्षक से भिड़े प्रधानपति व समर्थक

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : अवैध खनन कर जा रहीं मिट्टी से भरी तीन ट्रैक्टर ट्रालियां राजस्व निरीक्षक ने शनिवार दोपहर को पकड़ ली। इस पर प्रधान पति व समर्थक भिड़ गए। राजस्व निरीक्षक को खरीखोटी सुनाते हुए गंभीर आरोप लगाने शुरू कर दिए। कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार से भी नोकझोंक हुई। अभद्र शब्दों का प्रयोग किया गया। हंगामा कर रहे लोग सिपाहियों के सामने सड़क पर बैठ गए। फोर्स आने पर ट्रैक्टर ट्रालियों को पुलिस चौकी ले जाकर खड़ा कराया गया।

तहसील सदर के राजस्व निरीक्षक विजय कृष्ण पाठक ने मसेनी चौराहा-लकूला मार्ग के टीला मसेनी पर मिट्टी से भरी तीन ट्रैक्टर ट्राली पकड़ लीं। ट्रैक्टर चालक मौके से खिसक गए। कुछ देर बाद ग्राम अमेठी कोहना की प्रधान विमला देवी के पति देवेंद्र ¨सह चौहान, दीनदयाल बाग निवासी पंकज, अमित, राजू आदि के साथ वहां पहुंचे। देवेंद्र ¨सह ने कहा, वह अपनी ग्राम सभा में भराव डलवा रहे हैं। 10-15 ट्राली मिट्टी की आवश्यकता है, खड़ंजा बिछाया जाना है। इस पर राजस्व निरीक्षक ने कहा कि उन्होंने जांच कर ली है। मिट्टी का भराव आवास विकास कालोनी बढ़पुर में एक कांग्रेस नेता की भूमि पर हो रहा है। उन्होंने ट्राली छोड़ने से मना कर दिया। इस पर प्रधान पति बिगड़ गए। उन्होंने राजस्व निरीक्षक व तहसीलदार का नाम लेकर गंभीर आरोप लगाए। राजस्व निरीक्षक ने फोन पर तहसीलदार को जानकारी दे दी। कुछ देर बाद नायब तहसीलदार पवन कुमार गुप्ता वहां आए। यूपी-100 पुलिस टीम बुला ली गई। प्रधान के पति की नायब तहसीलदार से भी नोकझोंक हो गई। यूपी 100 के सिपाही नजारा देखते रहे। प्रधानपति के समर्थक ट्रैक्टरों के आगे सड़क पर बैठ गए। विवाद बढ़ने पर शहर कोतवाली के कार्यवाहक प्रभारी महेश कुमार फोर्स लेकर मौके पर आए। राजस्व निरीक्षक ने कुछ लोगों को मौके पर बुलाया और तीनों ट्रैक्टर ट्रालियों को कादरीगेट चौकी लेकर चले गए। राजस्व निरीक्षक ने बताया कि खनन अधिकारी को सूचना दे दी गई है। कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी