फूड प्वाइजनिग से भाई बहन समेत पांच की हालत बिगड़ी

लगातार इस पर मौसम की मार से मरीजों की स्थिति बढ़ती जा रही है जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Sep 2019 11:08 PM (IST) Updated:Wed, 18 Sep 2019 06:21 AM (IST)
फूड प्वाइजनिग से भाई बहन समेत पांच की हालत बिगड़ी
फूड प्वाइजनिग से भाई बहन समेत पांच की हालत बिगड़ी

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : आलू की सब्जी से रोटी खाकर सोए भाई बहन की सोमवार सुबह हालत बिगड़ गई। उल्टी दस्त होने पर पांच लोगों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।

कमालगंज थाना क्षेत्र के अहमदपुर देवरिया निवासी जयवीर शर्मा के घर सोमवार रात आलू की सब्जी रोटी बनी थी। खाना खाने के बाद उनका 18 वर्षीय पुत्र विकास, 14 वर्षीय पुत्र आकाश, 10 वर्षीय पुत्र अनुज, 09 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी, मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के गांव जसमई दरवाजा निवासी इंग्लिश शर्मा का 22 वर्ष पुत्र पुनीत शर्मा की मंगलवार सुबह हालत बिगड़ गई। उल्टी दस्त होने पर इन लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां से इन लोगों को लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। अस्पताल की ओपीडी में बाल रोग विशेषज्ञ डा. राजेश तिवारी को दिखाया तो उन्होंने सभी बच्चों को मेडिकल वार्ड में भर्ती करा दिया। परिजनों ने बताया कि विकास और पुनीत ममेरे भाई हैं। पुनीत घूमने के लिए ननिहाल आया हुआ है। पुनीत आइटीआई, विकास इंटरमीडिएट, आकाश कक्षा नौ, अनुज कक्षा पांच और लक्ष्मी कक्षा चार की छात्रा है।

chat bot
आपका साथी